म्‍यूचुअल फंड एसआईपी में निवेश करने से आप अपनी कमाई तो बढ़ाते ही हैं साथ अपने फ्यूचर को भी स‍िक्‍योर करते हैं। साथ ही सिक्‍योर करते हैं, अपने बच्‍चों का भविष्‍य एक ऐसी रकम के साथ जिससे वो हायर स्‍टडी करने के साथ अपना खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। यह निवेश काफी कम रुपयों के साथ शुरू किया जा सकता है और लांग इंवेस्‍ट करने इस रकम को करोड़ों में पहुंचाया जा सकता है। जिससे आपको भी कोई परेशानी नहीं होगी।

जानकारों की मानें तो म्‍यूचुअल फंड एसआईपी में शुरुआत आप अपनी नौकरी के शुरुआती दिनों से ही कर सकते हैं। ताकि आप लांग टर्म में इंवेस्‍टमेंट के बारे में सोच सके। वास्‍तव में लांग टर्म इंवेस्‍टमेंट में रिस्‍क मैनेज्‍मेंट काफी बेटर होता है। इसमें नुकसान की संभावना ना के बराबर होती है। वहीं आपका हर महीने छोटा निवेश करोड़ों रुपए का फंड तैयार होता है। आइए आपको भी बताते हैं कैसे।

म्यूचुअल फंड्स एसआईपी का कैल्‍कुलेशन : अगर आपने 25 साल की उम्र में एसआईपी में इंवेस्‍ट करना शुरू करते हैं तो हर महीने 5000 रुपए यानी रोज 167 रुपए का इंवेस्‍टमेंट से शुरुआत कर सकते हैं। यानी 60 साल की उम्र में आपका फंड 11.33 करोड़ रुपए हो जाएगा। खास बात ये है आपको अपने इंवेस्‍टमें सालाना 10 फीसदी का इजाफा करते रहना होगा। इसमें आपको 14 फीसदी का अनुमानित रिटर्न मिलता रहेगा। वहीं कुल निवेश अवध‍ि 35 साल रखी गई है। यानी आपका कुल निवेश 1.62 करोड़ रुपए होगा और आपका कुल रिटर्न 9.70 करोड़ रुपए का हो जाएगा। यानी आपका कुल मैच्योरिटी अमाउंट 11.33 करोड़ रुपए का हो जाएगा।

कंपाउंडिंग से मिलता है फायदा : जानकारों की मानें तो 5000 रुपए का मंथली इंवेस्‍टमेंट 11.33 करोड़ रुपए का फंड तैयार कर लेगा। एक बात याद रखना काफी जरूरी है कि प्रत्‍येक वर्ष आपकी सैलरी बढ़ाने के साथ एसआईपी में निवेश भी बढ़ाना होगा। 35 साल की एसआईपी में आपको कंपाउंडिंग का फायदा होता है। लंबी अवध‍ि की एसआईपी में आपको 12 से 16 फीसदी तक का रिटर्न भी मिलता है।