जूदा समय तमें स्मार्ट इंवेस्टर बनना चाहते हैं, लेकिन कई लोगों को इस बारे में पता नहीं होता है कि कहां निवेश करें और किस तरह से निवेश करें कि वो लांग टर्म में करोड़ों रुपए के मालिक बन सके। इसके लिए आपको कम उम्र में निवेश करने की जरुरत है। ताकि आप 40 से 45 साल की उम्र तक अपना कुछ कारोबार शुरू कर सके या फिर उन रुपयों से अपने बच्चों की जिंदगी को संवार सके। ऐसे में एसआईपी में निवेश करने की जरुत है। जिससे आप 20 साल की उम्र में करोड़ रुपए कमा सकते हैं।
इस मामले में जानकर कहते हैं कि पीपीएफ, एफडी या दूसरी निवेश योजनाएं 20 साल में करोड़ों का फंड इकट्ठा नहीं कर सकती हैं। इसके लिए आपको स्मार्ट से ज्यादा स्मार्ट बनने की जरुरत है। एसआईपी से लांग टर्म में नियमित निवेश करते हैं तो अपने लक्ष्य को पा सकते हैं। बस जरुरत है उस एसआईपर की तलाश करने की जिससे आप अच्छा खासा फंड जुटा सकते हैं और अपने सभी गोल को पूरा कर सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आप 20 साल में एक करोड़ रुपए का फंड कैसे तैयार कर सकते हैं।
जिस तरह से लगातार महंगाई बढ़ रही है हरेक व्यक्ति अपने और बच्चों के फ्यूचर की प्लानिंग में जुटा हुआ है। इसके लिए आपको अपने लिए फाइनेंशियल प्लानिंग की जरुरत है। ऐसे में आप 20 साल तमें एक करोड़ रुपए से ज्यादा का फंड एकत्र करने की कोशिश तमें जुटे हैं तो एसआईपी एक बेस्ट ऑप्शन है। वहीं आपको कितनी एसआईपी में निवेश करना चाहिए। वास्तव में एसआईपी में कई ऐसे ऑप्शन हैं जिसमें आप लंबी अवधि में निवेश कर एक करोड़ रुपए फंड एकत्र कर सकते हैं। यह एसआईपी आपको साला 12 से 15 फीसदी का रिटर्न देती हैं।
इस तरह से जमा कर सकते हैं एक करोड़ रुपए : अगर आप हर महीने 10 हजार रुपए का निवेश करते हैं जो सालाना 1.20 लाख रुपए हो जाता है। निवेश का टेन्योर 20 साल का है और अनुमानित 12 फीसदी मिलता है तो आप कुल 24 लाख रुपए का निवेश करेंगे। यानी आपको 76 लाख रुपए का फायदा होगा। यानी आप रोज 333 रुपए का निवेश कर 1 करोड़ रुपए का फंड तैयार किया जा सकता है।
इन एसआईपी में कर सकते हैं निवेश : – टाटा लार्ज एंड मिड कैप फंड की शुरुआत मार्च 1993 में हुई थी, जिसमें सालाना रिटर्न 12.5 फीसदी से ज्यादा रहा है।
– यूटीआई मास्टरशेयर फंड अक्टूबर 1986 से सालाना 18 फीसदी का रिटर्न दे रहा है।
– एसबीआई लार्ज एंड मिड कैप फंड फरवरी 1993 में लांच होने के साथ 14.87 फीसदी सालाना रिटर्न दे रहा है।
– निपॉन इंडिया ग्रोथ फंड की शुरुआत 1995 में हुई थी और तब से इसने 15 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है।
– फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा फंड की शुरुआत दिसंबर 1993 में हुई थी और तब से 19 फीसदी का रिटर्न दिया है।