अपने भविष्‍य को सिक्‍योर करने के लिए एलआईसी प्‍लान में निवेश करते हैं। कई प्‍लान को आपको मामूली सी रकम के निवेश करने पर लाखों रुपयों का फंड जमा करा सकते हैं। एलआईसी का एक ऐसा प्‍लान भी है जिसमें रोज 233 रुपए जमा करने पर 17 लाख रुपए का फंड बना सकते हैं। इस पॉलिसी का नाम है जीवन लाभ। यह पॉलिसी नॉन लिंक्‍ड है। जिसका शेयर बाजार से कोई लेना देना नहीं है।

मतलब साफ है कि शेयर बाजार बढ़त पर हो या फ‍िार घाटे में इस पॉलिसी पर कोई असर नहीं पड़ता है। यानी आपका निवेश किया हुआ रुपया पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। यह एक लिमिटड प्रीमियम प्लान है। इस प्‍लान को कंपनी की ओर से बच्‍चों की शादी, पढ़ाई और प्रॉपर्टी खरीदने के लिए तैयार किया गया है। आइए आपको भी इस प्‍लान के बारे में विस्‍तार से बताते हैं।

जीवन लाभ की खासियत : – एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी मुनाफा और सुरक्षा दोनो ही ऑफर करती है।
– इसे 8 से 59 साल का कोई व्‍यक्ति खरीद सकता है।
– इस पॉलिसी को 16 साल से लेकर 25 साल तक के लिए लिया जा सकता है।
– इसमें सम एश्‍योर्ड 2 लाख रुपए कम से कम होना जरूरी है। जबकि अधि‍कतम की कोई सीमा नहीं है।
– 3 साल तक प्रीमियम भरने पर लोन की भी सुविधा मिलती है।
– प्रीमीयम पर टैक्‍स छूट और पॉलिसी धारक की मौत पर नॉमिनी को इंश्‍योर्ड रकम और बोनस मिलता है।

पॉलिसी होल्‍डर की मौत के बाद : अगर पॉलिसी होल्‍डर की मौत हो जाती है तो उसके द्वारा मौत होने तक सभी प्रीमीयम का भुगतान किया है तो नॉमिनी को मृत्‍यु लाभ के रूप में मृत्‍यु पर मि‍लने वाली बीमित रकम, सिंपल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल एडीशन बोनस का भुगतान होता है। इसका अर्थ यह हुआ कि नॉमिनी को एक्‍स्‍ट्रा रकम मिलेगी।

यह भी पढ़ें: बैंक ऑफ बड़ौदा ने इन ग्राहकों के लिए शुरू किया खास फीचर, घर बैठे स्‍वास्‍थ्‍य सेवा, जमा व इन सुविधाओं का ले सकेंगे लाभ

किस तरह से बन सकते हैं 17 लाख रुपए : अगर कोई 23 साल की उम्र में 16 साल के लिए टर्म प्‍लान और 10 लाख रुपए के सम एश्‍योर्ड को चुनता है तो उसे 10 साल तक रोजाना 233 रुपये भरने होंगे। इस तरह से वो कुल 855107 रुपए 10 साल तक भर पाएगा। यह रकम मैच्योरिटी पर यानि 39 वर्ष की आयु पर दे दी जाएगी जो कि 17,13,000 रुपए होगी।