Bank Holidays : अप्रैल का महीना शुरू होने वाला है इससे पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में देशभर के बैंकों की छुट्‌टी की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार की छुटि्टयों के साथ गुड़ी पड़वा और चैत्र नवरात्रि की छुट्‌टी भी शामिल है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की लिस्ट के अनुसार अप्रैल 2022 में बैंक 15 दिन बंद रहेंगे।

आपको बता दें अप्रैल 2022 में पहले दिन सालाना क्लोजिंग की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे और 2 अप्रैल को गुड़ी पड़वा और चैत्र नवरात्रि का पहला दिन है इस वजह से 2 अप्रैल को भी बैंक बंद रहेंगे।

इसके साथ ही कई राज्य में उनके लोकल त्योहार पर भी बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आप बिना जानकारी के बैंक जाने वाले है तो आपको बैंक बंद मिल सकता है। इसलिए जब भी बैंक की विजिट करें तो एक बार छुटि्टयों की लिस्ट जरूर चेक करें।

15​ दिन रहेगी बैंकों में छुट्‌टी – हमारे देश में हर राज्य में अलग-अलग संस्कृति है और वहां के त्योहार भी अलग- अलग होते हैं। इस बार अप्रैल के महीने में बैसाखी, बाबू जगजीवन राम की जयंती, गुड फ्राइडे, बिहू सहित बहुत से लोकल त्योहार पड़ रहे हैं। इसलिए जब भी आप बैंक जाने का प्लान बनाए तो बैंकिंग हॉलिडे की लिस्ट जरूर देखकर जाए। क्योंकि अगर उस दिन बैंक की छुट्‌टी हुई तो आपको बाद में परेशान होना पड़ेगा।

रिजर्व बैंक के अनुसार अलग-अलग राज्यों में बैंक की छुट्‌टी

तारीखअवकाश
1 अप्रैलबैंक की सालाना क्लोजिंग
2 अप्रैलगुड़ी पड़वा/ चैत्र नवरात्रि का पहला दिन/ सजिबू नोंगमपांबा/तेलुगू न्यू ईयर
3 अप्रैल रविवार
4 अप्रैलसरहुल (रांची में छुट्टी)
5 अप्रैलबाबू जगजीवन राम जयंती (हैदराबाद में छुट्टी)
9 अप्रैलदूसरा शनिवार
10 अप्रैलरविवार
14 अप्रैलडॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/ वैशाखी/ बिहू/ चैरोबामहावीर जयंती
15 अप्रैलगुड फ्राइडे/ हिमाचल दिवस/ बोहाग बिहू/ बंगाली नववर्ष
16 अप्रैलबोहाग बिहू (गुवाहाटी में छुट्टी)
17 अप्रैलरविवार
21 अप्रैलगुड़िया पूजा (अगरतला में छुट्टी)
23 अप्रैलचौथा शनिवार
25 अप्रैलरविवार
29 अप्रैलजमात-उल-विदा/शब-ई-कद्र (जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे)