राधाकिशन दमानी देश के टॉप 5 अमीरों में होने के साथ अब दुनिया में सबसे ज्यादा संपत्ति रखने वालों की टॉप 100 की लिस्ट में आ गए हैं। इसका कारण की उनकी कंपनी डीमार्ट के शेयरों में इजाफा। जिससे आम निवेशकों को भी काफी फायदा हुआ है। 2017 में सार्वजनिक हुई कंपनी के शेयरों में करीब 500 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। यानी जिसने भी मार्च 2017 में उनकी कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा, उसकी वैल्यू आज के समय में करीब 6 लाख रुपए हो चुकी होगी। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर राधाकिशन दमानी के शेयरों ने किस तरह से निवेशकों को मालामाल किया है।
राधाकिशन दमानी की बडी उपलब्धि : आज राधाकिशन दमानी ने बडी उपलब्धि हासिल की है। वो आज दुनिया के ऐसे 100 अमीरों की लिस्ट शामिल हो गए हैं जिनके पास सबसे ज्यादा संपत्ति है। आंकडों पर बात करें तो ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार राधाकिशन दमानी के पास 1920 करोड़ डॉलर की संपत्ति है, जिसके बाद वो अमीरों की सूची में 98वें स्थान पर आ गए हैं।
2017 के बाद करीब 500 फीसदी का रिटर्न : अगर निवेशकों के लिहाज से राधाकिशन दमानी की कंपनी डीमार्ट की बात करें तो उसने 2017 से अब तक 494 फीसदी का रिटर्न दिया है। मार्च 2017 में कंपनी का शेयर प्राइस 616.90 रुपए था जो आज कारोबारी सत्र के दौरान 3668.25 रुपए के साथ 52 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गया। यानी इस दौरान कंपनी के निवेशकों को प्रति शेयर पर करीब 6 गुना का फायदा मिला है।
एक लाख के बने 6 लाख : अगर किसी ने 24 मार्च 2017 को 616.90 रुपए के हिसाब से एक लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसे 162 शेयर मिले होंगे, जिनकी वैल्यू 3668.25 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 5.94 लाख रुपए हो गई होगी। अगर किसी ने 5 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू 30 लाख रुपए हो गई होगी।
नई ऊंचाई पर पहुंचे कंपनी के शेयर : आज कंपनी के शेयर नए 52 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 पर आज डीमार्ट का शेयर 3640 रुपए पर खुला था जोकि कारोबारी सत्र के दौरान 3668.25 रुपए के 52 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गया। जबकि कारोबार बंद होने के बाद कंपनी का शेयर 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 3649.80 रुपए पर बंद हुआ। आपको बता दें कि बीते एक महीने में डीमार्ट का शेयर 10 फीसदी तक उछाल ले चुका है। जबकि इस साल कंपनी के शेयरों में 31 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं एक साल में कंपनी 61 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है।