Post Office : पोस्ट ऑफिस रिटायरमेंट और उससे पहले की लाइफ के लिए कई इंवेस्टमेंट स्कीम चलाता है। जिसमें निवेश करके आप भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए अच्छा खासा फंड जोड़ सकते हैं। अगर आपको भी अपने रिटायरमेंट को लेकर चिंता है तो पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकती है। क्योंकि इस स्कीम में छोटी जमा राशि से लंबे समय में तगड़ा फंड जोड़ा जा सकता है। जिसमें इनकम टैक्स में भी छूट मिलती है। आइए जानते है कि, कैसे आप 35 की उम्र पार करने के बाद भी रिटायरमेंट तक बड़ा फंड इखट्‌ठा कर सकते हैं।

25 साल में होगा 41 लाख का फंड – पोस्ट ऑफिस में PPF अकांउट में सालाना अधिकतम एक लाख 50 हजार रुपये का निवेश कर सकते हैं। जिस पर सालाना 7.1 फीसदी की ब्याज मिलती है। अगर आप 35 साल की उम्र से 5 हजार रुपये मासिक निवेश करते हैं तो एक साल में 60000 हजार रुपये का निवेश होगा।

वहीं पीपीएफ में मैच्योरिटी टाइम 15 साल होता है जिसे दो बार 5-5 साल के लिए बढ़ाया जाता है। ऐसे में 25 साल में आपको अकाउंट में मूलधन+ब्याज का जो फंड जुड़ेगा वो 41,23,206 लाख रुपये होगा। इसमें निवेश के 15 लाख और ब्याज के 26.23 लाख रुपये होंगे।

PPF में किया निवेश होता है सुरक्षित – बहुत से लोग निवेश करने से पहले उसकी सुरक्षा को लेकर चितिंत होते हैं। यहां हम आपको बता दें पीपीएफ में किया गया निवेश पूरी तरह से सुरक्षित होता है। आप पीपीएफ अकाउंट पोस्ट ऑफिस के अलावा बैंक में भी खुलवा सकते है। जहां आपको समान ब्याज मिलेगी।

यह भी पढ़ें: EPFO : कर्मचारी की डेथ के बाद क्या परिवार को मिलता है EDLI का फायदा? जानिए इसके बारे में

इस स्‍कीम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें इनकम टैक्‍स एक्‍ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स बेनेफिट मिलता है। इसमें स्कीम में 1.5 लाख रुपये तक निवेश का डिडक्शन लिया जा सकता है। PPF में कमाई गई ब्याज और मेच्योरिटी की राशि भी टैक्स फ्री होती है। इस तरह पीपीफ में निवेश EEE कैटेगरी में आता है। सबसे अहम बात स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम्‍स को सरकार स्‍पांसर करती है। इसलिए इसमें सब्सक्राइबर्स को निवेश पर पूरी सुरक्षा मिलती है।