भारत में इन दिनों जब शेयर बाजार समेत कई जगहों पर लोगों के लिए निवेश के कई विकल्प खुल गए है। फिर भी ज्यादातर लोग निवेश के लिए भारतीय डाकघर में ही निवेश करते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण आपके पैसे सुरक्षित रहते हैं। इसके अलावा अच्छे ब्याज और टैक्स की सुविधाओं का फायदा दिया जाता है।
अगर आप भी डाकघर की छोटी बचत योजनाओं में निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो यहां एक ऐसे ही स्कीम के बारे में बताया जा रहा है, जो आपको टैक्स, बेनेफिट, लोन लेने की सुविधा और बेहतर ब्याज प्रदान करती है। यह स्कीम पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोवाइडेंट फंड यानी पीपीएफ स्कीम है। इस स्कीम के तहत 7.1 फीसद का रिटर्न दिया जाता है।
कौन और कितना का कर सकता है निवेश
इस योजना में आप 500 रुपये से निवेश शुरू कर एक साल में 1.5 लाख रुपये तक अधिकतम का निवेश सकते हैं। इसमें एक बार या फिर किस्तों में पैसा जमा किया जा सकता है। इस योजना में कोई भी भारतीय नागरिक कर सकता है, नाबालिग के तौर पर उसके माता पिता इस योजना में निवेश कर सकते हैं। पैसा आप चेक, ऑनलाइन या कैश और कार्ड के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
ब्याज दर
पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट के अनुसार, इस योजना पर ब्याज दर तिमाही आधार पर गणना होता है। ब्याज की गणना पांचवें दिन की समाप्ति और महीने के अंत के बीच खाते में न्यूनतम शेष राशि पर की जाएगी। ब्याज प्रत्येक वित्तीय वर्ष के अंत में खाते में जमा किया जाता है।
क्या दी जा रहीं हैं सुविधाएं
इस योजना के तहत कई सुविधाएं दी जा रही हैं। यह योजना टैक्स फ्री है क्योंकि यह आयकर की धारा 80 सी के तहत 1.5 लाख तक की छूट देती है। वहीं लोन की बात करें तो इसमें जमा बैलेंस का 25 फीसद लोन लिया जा सकता है। लोन आपके खाता ओपेन करने के 1 साल के बाद लिया जाएगा। अगर लोन 36 महीने के अंदर दे दी जाती है तो 1 फीसद का ब्याज लागू होता है, वहीं अगर कोई 36 महीनों के बाद पैसा देता है तो उसपर 6 फीसद का ब्याज लगेगा।
अन्य खासियत
इसमें एक लाख रुपये सालाना पैसे निकाले जा सकते हैं। वहीं मैच्योरिटी अवधि 15 सालों का होता है, जिसे 5 साल और बढ़ाया भी जा सकता है। वहीं नॉमिनी जोड़ने का भी विकल्प होता है। जो निवेशक के मौत के बाद पैसे को क्लेम कर सकता है।