पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो जीरो रिस्क पर मुनाफा चाहते हैं। पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (MIS) में एक बार पैसा इन्वेस्ट करके आप मैच्योरिटी के बाद हर महीने एक निश्चित अकाउंट प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें MIS स्कीम में न्यूनतम 1 हजार रुपये और अधिकतम 4.5 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है। आइए जानते हैं पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम के बारे में…
कौन कर सकता है MIS स्कीम में निवेश – पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम में कोई भी भारतीय व्यक्ति निवेश कर सकता है। इस स्कीम में निवेश करने वाले व्यक्ति की उम्र न्यूनतम 10 साल होनी चाहिए अगर 10 साल से कम उम्र के बच्चे के नाम पर निवेश किया जा रहा है तो उस अकाउंट में गार्जियन भी रहता है। वहीं पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम में ज्वाइंट अकाउंट भी ओपन कराया जा सकता है। जिसमें निवेश की अधिकतम सीमा 9 लाख रुपये हो जाती है।
कितने प्रतिशत मिलती है ब्याज – पोस्ट ऑफिस के MIS अकाउंट पर 6.6 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज मिलती है। वहीं MIS स्कीम पर मिलने वाली ब्याज टैक्स के दायरे में आती है। इसके साथ ही ब्याज का भुगतान अकाउंट बंद करने पर या मैच्योर होने पर ही किया जाता है।
प्री-मैच्योर अकाउंट बंद करने पर – पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम की मैच्योरिटी का समय 5 साल का होता है। MIS अकाउंट को निवेश के एक साल पहले तक बंद नहीं किया जा सकता। अगर निवेश के 1 से 3 साल के बीच में अकाउंट बंद किया जाता है तो मूलधन का 2 प्रतिशत अमाउंट काटा जाता है। साथ ही 3 से 5 साल के बीच में अकाउंट बंद किया जाता है तो मूलधन का 1 प्रतिशत अमाउंट काटा जाता है।
2,475 रुपये की कमाई का कैलकुलेशन – अगर आप पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम में 4.5 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो इस अमाउंट पर आपको 6.6 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा जो कि मैच्योरिटी के समय 1,48,500 रुपये होते हैं। ऐसे में 5 साल तक आपको हर महीने 2,475 रुपये मिलेंगे।