अगर आप एक सुरक्षित निवेश की तलाश कर रहे हैं और ऐसा विकल्प चुनना चाहते हैं जिसमें आपका निवेश बिल्कुल सुरक्षित हो और डूबने का भी खतरा बिल्कुल ना हो, तो आज हम आपको सरकार की एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपके पैसे पूरी तरह सुरक्षित रहेगा और ब्याज भी बैंक एफडी से कहीं अधिक मिलेगा। किसान विकास पत्र (KVP) एक ऐसी एक योजना है, जिसे भारतीय पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाया जाता है। आइए जानते हैं इस योजना के बारे में….
केवीपी लंबी अवधि की बचत योजना है जिसमें आप 124 महीने तक यानि 10 साल 4 महीने की अधिकतम अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं। इसमें आपको 6.9 फीसदी की वार्षिक ब्याज मिलती है और पोस्ट ऑफिस की योजना होने के कारण इसे निवेश के सबसे सुरक्षित विकल्पों में से माना जाता है और इसमें रकम डूबने का खतरा भी नहीं होता है।
KVP में न्यूनतम निवेश: किसान विकास पत्र में निवेश की शुरुआत न्यूनतम हजार रुपए के निवेश से की जा सकती है। इसमें अधिकतम निवेश की कोई भी सीमा नहीं है। हालांकि आपको 50 हजार से अधिक का किसान विकास पत्र लेते समय पैन कार्ड दिखाना और अपनी इनकम के सोर्स के बारे में भी बताना होगा।
KVP में कितने साल में पैसे होगा दोगुना: मौजूदा समय में किसान विकास पत्र पर सरकार 6.9 फीसदी की ब्याज दे रही है। इस ब्याज दर के हिसाब से कैलकुलेट करने पर आपका पैसा 10 साल 4 महीने में डबल हो जाएगा। यहां आपको यह बात ध्यान रखनी है कि अगर आप केवीपी में निवेश करते हैं तो इसमें 30 महीने (2.5 साल) का लॉक इन पीरियड होता है यानि आप इस अवधि से पहले अपना पैसा नहीं निकाल सकते हैं।
KVP में टैक्स लाभ: केवीपी में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80सी के टैक्स में डेढ़ लाख रुपए तक की छूट दी जाती है।
KVP में निवेश: केवीपी को आप देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस से जाकर खरीद सकते हैं। इसे 18 साल से अधिक का कोई भी भारतीय नागरिक खरीद सकता है। इसके साथ ही एचयूएफ (Hindu Undivided Family) के जरिए भी निवेश किया जा सकता है। हालांकि की इसमें किसी भी एनआरआई को निवेश करने की इजाजत नहीं है।