Post Office SCSS : पोस्ट ऑफिस सभी वर्ग और आयु के लोगों के लिए सेविंग स्कीम चलाता है। इन स्कीम्स में लोगों का निवेश सुरक्षित तो रहता ही है साथ में अच्छा रिटर्न भी मिलता है। यहां हम 60 से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए चलाई जाने वाली सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें पोस्ट ऑफिस की ओर से 7.4 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाता है। अगर आप भी सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो यहां इसकी डिटेल्स मौजूद हैं।
SCSS स्कीम में निवेश के नियम – पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश करने के लिए आपकी उम्र 60 साल की होनी चाहिए। अगर आपने 55 की उम्र में वीआरएस लिया है तो भी आप पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में न्यूनतम 1000 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है और इसका लॉक पीरियड 5 साल का होता है। वहीं सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में अधिकतम निवेश 15 लाख से ज्यादा नहीं किया जा सकता।
8 लाख के निवेश पर मिलेंगे 10.96 लाख रुपये – पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन स्कीम में अगर आप एकमुश्त 8 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको सालाना 7.4 फीसदी कंपाउंडिंग के आधार पर ब्याज मिलेगी। जिसमें 5 साल में आपके द्वारा किया गया निवेश 10 लाख 96 हजार रुपये हो जाएगा। ऐसे में आपको 5 साल में 2 लाख 96 हजार रुपये का फायदा होगा।
SCSS स्कीम में टैक्स पर मिलती है छूट – सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में अगर आपकी सालाना ब्याज 10 हजार रुपये से ज्यादा है तो टीडीएस कटने लगाता है। वहीं इस स्कीम में निवेश करने पर इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत छूट मिलती है। इसके अलावा सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में पति-पत्नी दोनों ही ज्वॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकते है। लेकिन इस अकाउंट में भी अधिकतम 15 लाख रुपये का ही निवेश किया जा सकता है।
SCSS की प्रीमैच्योर क्लोजिंग – अगर 5 साल से पहले आप सीनियर सिटीजन अकाउंट बंद कराते हैं तो 1 साल पर आपके डिपॉजिट का 1.5 फीसदी कटता है। वहीं 2 साल के बाद बंद कराते हैं तो डिपॉजिट रकम का 1 फीसदी काटा जाता है।