पोस्ट ऑफिस ग्राहकों को अलग-अलग स्कीम्स ऑफर करती है। पोस्ट ऑफिस में निवेश करना ग्राहकों के लिए फायदेमेंद साबित होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि पोस्ट ऑफिस की पॉलिसी को कुछ इस तरह से डिजाइन किया जाता है जिसमें एक निश्चित अंतराल के बाद मोटी रकम हासिल की जा सके।

पोस्ट ऑफिस में रिकरिंग डिपॉजिट (RD) खाता छोटी मोटी बचत को निवेश करने का एक पॉपुलर विकल्प है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह छोटी बचत योजना है लिहाजा इसमें आप रोज छोटी मोटी रकम एकत्रित कर निवेश कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस स्कीम के तहत न्यूनतम 100 रुपये महीना भी जमा किया जा सकता है। स्कीम में 5.8 प्रतिशत की ब्याज के तहत रिटर्न दिया जाता है। यह एकाउंट 18 साल के कम उम्र के लोगों के नाम पर भी खोला जा सकता है।

पोस्ट ऑफिस में आरडी में कैसे करें निवेश – पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में कोई भी बालिग व्यक्ति निवेश कर सकता है। इस स्कीम में 100 रुपये के मल्टीपल अमाउंट में निवेश किया जाता है जो कि 6 महीने से लेकर 60 महीने तक किया जा सकता है।

वहीं इस स्कीम में किए गए निवेश को दो बार 5 – 5 साल के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस आरडी पर लोन देने की सुविधा भी प्रदान करता है। जिसमें कस्टमर को जमा राशि पर 50 प्रतिशत तक लोन मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: पोस्‍ट ऑफिस के MIS, SCSC व टर्म डिपॉजिट स्‍कीम को बैंक खाते से कैसे करें लिंक, जानें प्रोसेस

कैसे मिलेगा 8 लाख रुपये से ज्यादा का अमाउंट – पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में अगर हर महीने आप 5 हजार रुपये जमा 10 साल के लिए जमा करते हैं तो आपको कुल निवेश 6 लाख रुपये का होगा जिस पर 5.8 प्रतिशत की ब्याज दर से आपको 2,13,237 लाख रुपये का ब्याज मिलेगी। ऐसे में मैच्योरिटी के समय आपको कुल 8,13,237 लाख रुपये का अमाउंट मिलेगा।