केंद्र सरकार ने गरीब और कम आय वाले लोगों के लिए एक ऐसी इंश्‍योरेंस पॉलिसी लागू की है, जिसमें हर महीने एक रुपए यानी सालाना 12 रुपए का प्रीमियम जमा करके दो लाख रुपए का लाभ लिया जा सकता है। इस प्रीमियम योजना के तहत अगर किसी पॉलिसीधारक की दुर्घटना में मृत्‍यु हो जाती है या फ‍िर वह दिव्‍यांग हो जाते हैं तो उसे दो लाख रुपए की रकम मिलती है। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना है, जिसकी शुरुआत 2015 में की गई थी।

किन लोगों को मिल सकता है फायदा

  • इस योजना का लाभ 18 से 70 वर्ष का कोई भी भारतीय उठा सकता है।
  • इस योजना के तहत लाभ लेने का किसी भी बैंक में सेविंग अकाउंट होना अनिवार्य है।
  • अगर आपका और आपके जीवनसाथी का ज्‍वाइंट अकाउंट है तो आपको इस योजना का लाभ मिल सकता है।
  • एनआरआई भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • किसी भी तरह क्‍लेम के मामले में भुगतान भारतीय करंसी में ही होगा।
  • कई बैंकों में खाता होने पर केवल एक बचत खाते के जरिए ही इस योजना में शामिल हुआ जा सकता है।

इस योजना में क्‍या कवर किया जाता है

  • इस योजना में स्‍थाई या पूर्ण दिव्‍यांगता को शामिल किया गया है। – योजना के तहत आकस्‍मिक मौत के मामले को भी कवर दिया गया है।
  • इस योजना में जोख‍िम कवरेज की राशि‍ दो लाख रुपए रखी गई है।
  • अस्थायी या आंशिक दिव्‍यांगता पर जोखिम कवरेज 1 लाख रुपए है।

हर महीने एक रुपए का प्रीमियम का भुगतान

  • योजना में हर साल 12 रुपए प्रति सदस्य का प्रीमियम भुगतान होता है।
  • यानी आपको मात्र एक रुपया प्रति माह की बचत करनी होगी और दो लाख रुपए तक का फायदा मिल सकता है।
  • यह प्रीमियम राशि ऑटो डेबिट सुविधा के जरिए हर साल 1 जून को या उससे पहले खुद ही कस्‍टमर के अकाउंट से काट ली जाएगी।

इस तरह से कर सकते हैं आवेदन
इस बीमा योजना का लाभार्थी बनने के लिए आपको जिस बैंक में आपका सेविंग अकाउंट है, उसकी इंटरनेट बैंकिंग सुविधा में Log in करना होगा और इसके बाद आपको योजना के लिए निर्धारित प्रोसेस का पालन करना होगा। एक अकाउंट होल्‍डर केवल एक बैंक के बचत खाते के जरिए इस योजना का फायदा ले सकता है। इसके तहत 1 जून से 31 मई यानी कि 1 साल तक कवर का लाभ मिलता है।