रिटायरमेंट के दिनों में हर कोई एक फिक्स्ड इनकम चाहता है। फिर चाहे वो किसी भी रूप में हो। कोरोना काल में कई लोगों ने इस बात को सोचा और समझा भी है। वास्तव में रिटायरमेंट के दिनों में आर्थिक तंगी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए केंद्र सरकार की योजना है। जिसमें मामूली निवेश करने पर आपको हर साल पेंशन के रूप में अच्छी रकम मिलेगी।
केंद्र सरकार की पेंशन योजनाओं में सबसे एक प्रधानमंत्ररी श्रम योगी मानधान योजना है। इस पेंशन योजना को उन लोगों के लिए खासतौर से डिजाइन किया गया है जोकि इनफॉर्मल सेक्टर में काम करते हैं। ऐसे लोगों को 36 हजार रुपए की पेंशन देने का प्रावधान हैं। जिसका फायदा 18 से 40 वर्ष के लोग उठा सकते हैं। वहीं इस योजना में प्रीमियम का अमाउंट भी उम्र के अनुसार है। इस योजना में सालाना 36 हजार रुपए की पेंशन दी जाती है यानी 3000 रुपए प्रति माह के हिसाब से पेंशन मिलेगी।
इस तरह से उठा सकते हैं फायदा : श्रम योगी मानधान योजना का फायदा देश के सभी राज्यों ओर केंद्रशासित राज्यों में आसानी से फायदा उठाया जा सकता है। इसके लिए देश में 3.52 लाख कॉमन सर्विस सेंटर यानी सीएससी भी उपलब्ध हैं। अगर कोई इस योजना का फायदा लेना चाहता है तो जन सेवा केंद्र में जाकर अपना पीएम श्रम योगी योजना में अपना अकाउंट ओपन करा सकते हैं। इस अकाउंट को खुलवाने के लिए आधार कार्ड और बैंक पासबुक जैसे डॉक्युमेंट्स जरूरी है। इस योजना में अकाउंट ओपन होने के बाद आवेदक को श्रम योगी कार्ड जारी किया जाता है।
क्या है यह योजना : मोदी सरकार की ओर से यह योजना इनफॉर्मल सेक्टर में काम करने वाले लोगों के लिए शुरू की गई थी। इस योजना में हर महीने में कुछ रुपया निवेश करना होता है। 60 वर्ष की आयु के बाद हर महीने 3 हजार रुपए की पेंशन दी जाती है। जोकि जीवनभर दी जाती है। जितना आप इस योजना में निवेश करते हैं सरकार की ओर से आपकी इस योजना में योगदान दियार जाता है।