तीन साल पहले की तुलना में 2021 के त्योहारी महीनों के दौरान लोगों द्वारा व्यक्तिगत ऋण लेने का आंकड़ा दोगुना हो गया है। बृहस्पतिवार को जारी एक रिपोर्ट में यह कहा गया है कि यह लोगों में जश्न मनाने के लिए इस तरह के मार्ग का इस्तेमालक करने की बढ़ती प्रवृत्ति को दर्शाता है। क्रेडिट ब्यूरो, क्रिफ हाई मार्क की रिपोर्ट में कहा गया है कि मूल्य के संदर्भ में व्यक्तिगत ऋण का आंकड़ा 2018 की दिसंबर तिमाही के 75,000 करोड़ रुपये की तुलना में दिसंबर, 2021 की तिमाही में दोगुना होकर 1.47 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया।
इस खंड में चूक भी अधिक होती है, क्योंकि बैंक बिना किसी गारंटी के इस तरह का कर्ज देते हैं। इसके लिए बैंक ऊंचा ब्याज भी वसूलते हैं। इस अवधि में मूल्य के हिसाब से व्यक्तिगत ऋण में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और गैर-बैंक ऋणदाताओं की हिस्सेदारी बढ़ी, जबकि निजी क्षेत्र के बैंकों की हिस्सेदारी में गिरावट आई। रिपोर्ट में कहा गया कि जब मात्रा के संदर्भ में तुलना की गई, तो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की हिस्सेदारी में गिरावट आई।
जबकि निजी बैंकों और एनबीएफसी के लिए समान रूप से समीक्षाधीन अवधि के दौरान वृद्धि देखी गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में दोपहिया ऋण मूल्य के संदर्भ में घटकर 15,281 करोड़ रुपये रह गया, जो वित्त वर्ष 2018-19 की समान अवधि में 16,393 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2021-22 की दिसंबर तिमाही में आवास ऋण का आंकड़ा 2018-19 की समान तिमाही से 40 प्रतिशत बढ़कर 1.93 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
अच्छा क्रेडिट स्कोर – अगर आपका क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा होगा उतनी ही जल्दी आपका पर्सनल लोन अप्रूव होगा। आपको बता दें क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच होता है और 900 के जितना करीब स्कोर है, लोन आवेदन मंजूर होने की संभावना उतनी अधिक बढ़ती जाती है।
पॉजिटिव ट्रैक रिकॉर्ड – जब भी आप बैंक से लोन लेते हैं तो उसके लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होती है। अगर आप पहले किसी बैंक की ओर से डिफाल्टर घोषित किए गए हैं तो भविष्य में कोई भी लोन मिलना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में बैंक हाई रिस्क मानते हुए ज्यादा ब्याज दर पर भी पर्सनल लोन नहीं देते। ऐसे में आपका पुराना लोन का ट्रैक रिकॉर्ड पॉजिटिव होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: SBI के होम लोन, कार लोन समेत सभी लोन हुए महंगे, MCLR में 0.10 फीसद की वृद्धि
लोन और इनकम का कंपेरिजन – अगर आपके ऊपर पहले से ही कई लोन चल रहे है और आपकी इनकम बैंक को नए लोन की ईएमआई भुगतान करने के लायक नहीं लगती तो भी बैंक आपको लोन प्रपोजल रिजेक्ट कर सकते हैं। यहां जानने वाली बात ये है कि, बेशक आप दूसरे लोन की ईएमआई समय पर दे रहे है और आपको रिकॉर्ड अच्छा है फिर भी आपको लोन रिजेक्ट हो सकता है।
(इनपुट सहित : भाषा/पीटीआई)