मौजूदा समय में आईपीओ की बहार आई हुई है। हर हफ्ते किसी ना किसी हर हफ्ते कंपनी का आईपीओ आ रहा है। जिससे निवेशकों को कमाई का काफी मौका मिल रहा है। अब खबर यह है देश की ब्यूटी और वेलनेस कंपनी वीएलसीसी हेल्थकेयर लिमिटेड अपना आईपीओ लेकर आ रही है। जिसकी जानकारी कंपनी की ओर से सेबी की ओर से दी गई है। वहीं दूसरी और नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन की ओर से भी आईपीओ लाने की तैयारी की जा रही है।
कितने रुपए का होगा आईपीओ : वीएलसीसी हेल्थकेयर लिमिटेड ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ के लिए शुरुआती डॉक्युमेंट्स जमा कराए हैं। वीएलसीसी हेल्थेयर सबसे बड़ी स्वदेशी सौंदर्य और वेलनेस कंपनी है। दस्तावेजों के अनुसार आईपीओ के तहत 300 करोड़ रुपए के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारक 89.22 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे।
किसकी कितनी हिस्सेदारी : ओएफएस के तहत प्रवर्तक मुकेश लूथरा 18.83 लाख, ओआईएच मॉरीशस लिमिटेड 18.97 लाख और लियोन इंटरनेशनल 52.42 लाख इक्विटी शेयरों की पेशकश करेंगी। अभी कंपनी में वंदना लूथरा और मुकेश लूथरा की क्रमश: 44.35 फीसदी और 24.37 फीसदी हिस्सेदारी है। लियोन इंटरनेशनल के पास 13.65 फीसदी और ओआईएच मॉरीशस के पास 5.04 फीसदी हिस्सेदारी है।
यह सरकारी कंपनी भी लेकर आएगी आईपीओ : वहीं दूसरी ओर देश की सरकारी कंपनी नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन भी अपना आईपीओ लेकर आ रही है। सरकार कंपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है। केंद्र कंपनी से अपनी 25 फीसदी तक अपनी हिस्सेदारी को बेच देगी। इस पूरे प्रोसेस के लिए सरकार ने सलाहकारों की बोलियां मंगवाई हे। यह कंपनी 60 फसलों की लगभग 600 किस्मों के प्रमाणित बीज का प्रोडक्शन करती है। 31 मार्च, 2020 तक कंपनी की कुल संपत्ति 646 करोड़ रुपए थी।