नोएडा के विधायक पंकज सिंह एक स्मार्ट इंवेस्टर्स भी हैं। यह बात उनके इलेक्शन एफिडेविट से साफ जाहिर होती हैै। जहां उन्होंने पीपीएफ में निवेश किया है। दूसरी ओर उनका निवेश बांड में भी है। इसके अलावा एलआईसी और प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी में लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में इंवेस्टमेंट किया हुआ है। आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने कितना रुपया कहां लगाया हुआ है।
पीपीएफ और बांड में किया निवेश : वर्ष 2017 के यूपी चुनाव में चुनाव आयोग को दिए एफिडेविट के अनुसार पंकज सिंह ने पीपीएफ अकाउंट में निवेश किया हुआ है। एफिडेविट के अनुसार उन्होंने पीपीएफ अकाउंट में 13.31 लाख रुपए का निवेश किया है। वहीं जीपीओ इंफ्रस्ट्रक्चर बांड में 30 हजार रुपए का निवेश किया है। उन्होंने सरकारी योजना में किसी तरह का निवेश नहीं किया है।
लाइफ इंश्योरेंस में लगाया हुआ है रुपया : उन्होंने लाइफ इंश्योरेंस में निवेश किया हुआ है। एफिडेविट के अनुसार उन्होंने 5.19 लाख रुपए एलआईसी की लाइफ इंश्योरेंस में इंवेस्ट किया है। इसके अलावा उन्होंने आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में भी इंवेस्ट किया है। उन्होंने इसमें 10 लाख रुपए लगाए हैं। वहीं उनकी पत्नी के नाम पर बिरला सन लाइफ पॉलिसी में 9 लाख रुपए और उन्हाेंने के डिपेंडेंट के नाम पर एक लाख रुपए की आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ली हुई हैं।
पति और पत्नी के पास है लाखों रुपयों का सोना : अगर बात गोल्ड एंड सिल्वर इंवेस्टमेंट की बात करें तो पंकज सिंज के पास 12.60 लाख रुपए का सोना और 13200 रुपए की चांदी है। वहीं उनकी पत्नी के पास 27.44 लाख रुपए का सोना और 1.23 लाख रुपए की चांदी है। इस सोने और चांदी की वैल्यू 2017 के हिसाब से हैं। मौजूदा समय में इनकी वैल्यू में इजाफा हो चुका होगा।
