म्‍यूचुअल फंड में लंबे समय तक निवेश करने की सलाह दी जाती है। अगर बात छोटे समय के लिए भी निवेश करते हैं तो आपको अच्‍छा रिटर्न मिल सकता है। कुछ फोकस्‍ड म्‍यूचुअल फंड ने बीते तीन साल में अच्‍छा रिटर्न दिया है। अगर आपने तीन साल पहले इनमें हर महीने 10000 रुपए की एसआईपी की होती होती तो आपको आपको करीब 6 लाख रुपए मिल गए होते। यानी तीन साल में 3.60 लाख रुपए का निवेश और रिटर्न 6 लाख रुपए का। जोकि काफी अच्‍छा परफॉर्मेंस कहा जा सकता है। आइए आपको भी ऐसे ही फोकस्‍ड म्‍यूचुअल फंड के बारे में बताते हैं, जिन्‍होंने बीते 3 साल में अच्‍छा रिटर्न दिया है।

आईआईएफएल फोकस्‍ड इक्विटी फंड
इस फोकस्‍ड म्‍यूचुअल फंड ने एक साल में 67.78 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि औसतन रिटर्न 18.63 फीसदी का देखने को मिला है। अगर किसी ने निवेशक ने तीन साल पहले 10000 रुपए की एसआईपी की होगी तो उसने 3.60 लाख रुपए का कुल निवेश किया होगा, तो निवेशक को 2.58 लाख रुपए के प्रोफ‍िट के साथ 6.18 लाख रुपए मिले होंगे।

एसबीआई फोकस्‍ड इक्‍व‍िटी फंड
एसबीआई फोकस्‍ड इक्विटी फंड ने एक साल में 62.76 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि एक औसतन रिटर्न 17.68 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला है। अगर किसी निवेशक ने 10 हजार रुपए की मंथली एसआईपी की होगी तो उसका तीन साल में कुल निवेश 3.60 लाख रुपए हो गया होगा। जो 2.17 लाख रुपए के प्रोफ‍िट के साथ 5.77 लाख रुपए हो गया होगा।

प्रिंसीपल फोकस्‍ड मल्‍टीकैप फंड ग्रोथ
इस फंड ने बीते एक साल में कुल 62.56 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि एएआर यानी एवरेज एनुअल रिटर्न 16.20 फीसदी का देखने को मिला है। अगर तीन साल में किसी निवेशक ने 10000 रुपए की मंथली एसआईपी कर 3.60 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसे 2.15 लाख रुपए के प्रोफ‍िट के साथ 5.75 रुपए मिले होंगे। आपको बता दें क‍ि यह फंड 30 ज्‍यादा शेयरों में निवेश करता है।

निपॉन इंडिया फोकस्‍ड इक्विटी फंड
इस फंड ने बीते एक साल में 71 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है। जबकि इस फंड की लांचिंग से अब तक औसतन 19.29 फीसदी का रिटर्न दिया है। फंड में अधिकांश पैसा फाइनेंश‍ियन, सर्विस, ऊर्जा, आईटी आदि सेक्‍टर में निवेश किया है। फंड की 91.16 फीसदी हिस्सेदारी भारतीय शेयरों में जिसमें 56.1 फीसदी लार्ज कैप शेयरों में, 8% मिड कैप शेयरों में और 10.51 फीसदी स्मॉल कैप शेयरों में है।

एक्‍स‍िस फोकस्‍ड 25 फंड
एक्सिस फोकस्ड 25 फंड ने एक साल में 61.67 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसकी स्थापना के बाद से इसका औसत वार्षिक रिटर्न 18.65 फीसदी का देखने को मिला है। इस फंड का भारतीय शेयरों में 93.47 प्रतिशत है। जिसमें लार्ज कैप कंपनियों में 71.38 प्रतिशत और मिड कैप शेयरों में 13.56 प्रतिशत के साथ निवेश किया गया है।