अगर कोई निवेशक स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहता है तो उसे लंबे समय तक निवेशित रहने की सलाह दी जाती है। स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए वैल्यू रिसर्च सुझाव के अनुसार, ऐसे म्यूचुअल फंड में निवेश नहीं करना चाहिए, जिसकी अवधि 7 साल से कम हो। वहीं अगर निवेशकर 7 वर्ष या उससे अधिक समय तक निवेश करता है तो स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड निवेश के लिए एक आदर्श इक्विटी विकल्प होगा। आज हम ऐसे ही एक फंड के बारे में बताने जा रहे हैं।
निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड ने पिछले सात साल में निवेशको को अच्छा बेनेफिट दिया है। पिछले सात वर्षों में इस फंड में 10,000 रुपए मासिक एसआईपी निवेश 17.58 लाख रुपए हो गया है।
रिटर्न कैलकुलेशन
तीन साल के कैलकुलेशन को समझें तो इस स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड एसआईपी में 24.70 फीसद सालाना रिटर्न और करीब 94 फीसद वास्तविक रिटर्न मिला है। इस अवधि के दौरान औसत सालाना रिटर्न 22 परसेंट रहा है। इसी तरह से इसने पांच साल में 17.45 सालाना रिटर्न, जबकि शुद्ध रिटर्न 123.68 परसेंट रहा है। इसके बाद कैटेगरी रिटर्न 13.60 फीसद रहा है।16 सितंबर 2010 के बाद से इस म्यूचुअल फंड ने 20 फीसद सालाना रिटर्न और 750 फीसद शुद्ध रिटर्न दिया है।
एसआईपी कैलकुलेशन
अगर कोई निवेशक इसमें 10,000 रुपए पर मंथ का निवेश SIP के जरिए तीन साल पहले से किया जाता तो उसे 5.86 लाख रुपए आज के समय में मिल जाते। वहीं पांच साल पहले 10,000 रुपये हर महीने निवेश करने पर 10.49 लाख रुपए मिल जाते। इसी प्रकार, यदि निवेशक 10,000 रुपए पर मंथ एसआईपी के जरिए सात साल पहले से निवेशित रहता तो उसे आज 17.58 लाख रुपए मिल जाते।
इन प्लान ने दिया शानदार रिटर्न
निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड – डायरेक्ट प्लान, एसबीआई स्मॉल कैप फंड – डायरेक्ट प्लान, एक्सिस स्मॉल कैप फंड – डायरेक्ट प्लान, कोटक स्मॉल कैप फंड- डायरेक्ट प्लान और केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड – डायरेक्ट प्लान कुछ अन्य स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड प्लान हैं। जिसने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।