अच्छे रिटर्न के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह लंबी अवधि में अधिक रिटर्न देता है, लेकिन कुछ फंड में निवेशक को कम समय में भी अच्छा रिटर्न मिल जाता है। फिर भी निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे एक मजबूत फंड का चयन कर लंबे समय तक निवेशित रहें, तभी अच्छे रिटर्न का लाभ मिलेगा।
वहीं केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड – डायरेक्ट प्लान (Canara Robeco Small Cap Fund – Direct Plan) एक ऐसा म्यूचुअल फंड प्लान है, जिसने निवेशकों से फरवरी 2019 के बाद से हैरान करने वाला रिटर्न दिया है। पिछले 3 साल में इस म्यूचुअल फंड ने 32 प्रतिशत से अधिक का सालाना रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान हर महीने 10,000 रुपए निवेश करने वालों को 6.31 लाख रुपए मिले हैं।
म्यूचुअल फंड रिटर्न कैलकुलेटर
इस फंड प्लान की शुरुआत 15 फरवरी 2019 को हुई थी। इसके बाद से इस प्लान ने 28.65 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न और 131.4 प्रतिशत पूर्ण रिटर्न दिया। वहीं पिछले एक साल में निवेशकों को 20.25 प्रतिशत से अधिक रिटर्न मिला, जबकि पिछले 2 वर्षों में लगभग 59.50 प्रतिशत का वार्षिक रिटर्न और 155 प्रतिशत से अधिक का पूर्ण रिटर्न मिला है। इसी प्रकार पिछले 3 साल में निवेशकों को 32 प्रतिशत से अधिक वार्षिक रिटर्न और लगभग 130.70 प्रतिशत पूर्ण रिटर्न मिला है।
क्या होगा SIP कैलकुलेशन
अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस फंड में 10,000 रुपए मासिक SIP शुरू किया होता, तो 10,000 रुपए मासिक 1.19 लाख रुपए हो जाते। वहीं 2 साल पहले 10,000 रुपए मासिक एसआईपी पर उसे आज के समय 3.37 लाख रुपए मिलते। इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 3 साल पहले इस म्यूचुअल फंड स्कीम में 10,000 रुपए हर महीने का निवेश किया होता तो उसके 10,000 रुपए आज 6.31 लाख में बदल जाता।
इन फंड में भी मिला अच्छा रिटर्न
केनरा के अलावा एलएंडटी इमर्जिंग बिजनेस फंड डायरेक्ट प्लान, आईडीबीआई स्मॉल कैप फंड डायरेक्ट प्लान, एक्सिस स्मॉल कैप फंड डायरेक्ट प्लान और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल स्मॉल-कैप फंड डायरेक्ट प्लान समेत कुछ अन्य म्यूचुअल फंड स्कीम हैं। इन फंड ने भी पिछले कुछ वर्षों में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।