शेयर मार्केट में निवेश करना ज्यादा जोखिम भरा माना जाता है। पर कोविड-19 महामारी के बाद से कई मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को खूब रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को चार गुना से अधिक रिटर्न सिर्फ एक साल में दिया है। इस कंपनी के शेयर का भाव पिछले साल अप्रैल में 212 रुपये पर था लेकिर एक साल में यह अब बढ़कर 910 रुपये पर पहुंच गया है।
डॉली खन्ना के इस मल्टीबैगर स्टॉक का नाम है पॉन्डी ऑक्साइड एंड केमिकल लिमिटेड है। इस कंपनी में दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना का बड़ा निवेश है। इसमें उन्होंने जनवरी-मार्च 2022 में निवेश किया था। जिसके बाद कंपनी ने पिछले एक साल में बड़ा रिटर्न दिया है। इस कंपनी ने एक साल में 328% का रिटर्न दिया है।
चार गुना मिला रिटर्न
अप्रैल 2021 के दौरान इस कंपनी के शेयर के दाम 212 रुपये प्रति शेयर था। जिसके ठीक एक साल बाद अब 910 रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है। यानी एक साल में इस स्टॉक ने करीब 328% का रिटर्न दिया है। वहीं किसी ने इस कंपनी में एक लाख रुपये का निवेश एक साल पहले किया होता तो उसके एक लाख की रकम 4 लाख बन जाते।
इस साल पांच स्टॉक में डॉली खन्ना ने बढ़ाया शेयर
डॉली खन्ना ने 5 से अधिक पोर्टफोलियो शेयरों में हिस्सेदारी बढ़ाई है, जिन्होंने पिछले एक साल में अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसमें से पहला बटरफ्लाई गांधीमती के शेयर ने पिछले एक साल में यह करीब 600 रुपये से 1400 रुपये तक बढ़ गया है, इस अवधि में लगभग 130 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
इन स्टॉक ने भी दिया अच्छा रिटर्न
वहीं अजंता सोया ने पिछले एक साल में 200 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की है। इसके अलावा सिमरन फार्म्स के मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले एक साल में अपने शेयरधारकों को 130 फीसदी रिटर्न दिया है। रामा फॉस्फेट्स के मल्टीबैगर स्टॉक ने 125 रुपये के स्तर से 482 रुपये के स्तर पर पहुंची है। इस अवधि के दौरान इसने 285 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। जबकि नितिन स्पिनर के शेयर ने 235 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। बता दें कि इन सभी कंपनी में डॉली खन्ना की हिस्सेदारी है और इसने एक साल में यह बढ़ोतरी दर्ज की है।