कोविड महामारी के दौरान ही कई ऐसे स्टॉक हुए जिसने निवेशकों को खूब रिटर्न दिया, लेकिन इसके बाद भारतीय शेयर बाजार में बिकावली की स्थिति पैदा हुई। हालाकि इस बिकावली के दौरान भी कई स्टॉक ने लोगों को रिटर्न दिया है। बीएसई लिस्टेड स्टॉक, एस एंड टी कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने एक वर्ष में एक मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और कमजोर बाजार के बावजूद लगातार 30 वें सत्र के लिए लगातार बढ़ोतरी दर्ज की है।
एसटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयरों की बढ़ोतरी
एसटी कॉर्पोरेशन के शेयरों की कीमत 29 जून, 2021 को 13.45 रुपए से बढ़कर 24 जून 2022 को 212.65 रुपए हो गई। यह सेंसेक्स के कमजोर होने के बावजूद इस एक साल के दौरान 1,481.04% की मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं 3 जनवरी 2022 को यह स्टॉक 22.50 रुपए से वर्तमान स्तर तक पहुंचा है। YTD समय के दौरान इसने अब तक 845.11 प्रतिशत मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस दौरान सेंसेक्स में 10.91 प्रतिशत की गिरावट रही है।
वहीं पिछले 6 महीनों में स्टॉक 27 दिसंबर 2021 तक 20.80 रुपए रहा, यहां से अबतक सेंसेक्स में 8.17% की गिरावट के बावजूद इसने 922.36% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं स्टॉक 26 मई, 2022 को 76.75 रुपए पर था, यानी एक महीने में इसने 177.07 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले पांच कारोबारी दिनों में शेयर ने 21.48 फीसदी की तेजी दर्ज की है।
1 लाख बन गए 16 लाख रुपए
अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 5 दिन पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसके 1 लाख रुपए 1.21 लाख रुपए बन जाते। वहीं इसमें यही रकम 1 महीने पहले निवेश करने पर यह रकम 2.77 लाख रुपए हो जाते। इसी तरह 6 महीने पहले निवेश पर 10.22 लाख रुपए मिलते। वहीं वाईटीडी समय के दौरान 1 लाख रुपए के निवेश पर 9.45 लाख रुपए मिल जाते। इसी प्रकार अगर किसी ने 29 जून 2021 को इस स्टॉक में निवेश किया था और अभी तक निवेशित है तो उसे आज के समय 15.81 लाख रुपए मिलेंगे यानी कि लगभग 16 लाख रुपए का निवेशक हकदार होगा।
कंपनी के बारे में
135 करोड़ रुपए के बाजार पूंजीकरण के साथ , ST Corporation एक स्मॉल-कैप कंपनी है। फर्म कपड़ा और निर्माण उद्योगों में शामिल है। वैल्यू रिसर्च एंड स्क्रीनर के आंकड़ों के मुताबिक, फर्म वस्तुतः कर्ज मुक्त है, जो स्टॉक के लिए एक बड़ा प्लस हो सकता है। बीएसई पर स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्च 24 जून, 2022 को 212.65 रुपए था, और इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर 24 जून, 2021 को 12.20 रुपए था।