शेयर मार्केट में उतार- चढ़ाव देखने को मिलता है, कभी किसी कंपनी के शेयर अचानक से चढ़ जाते हैं तो कभी कम हो जाते हैं। ऐसे ही एक मल्‍टीबगर शेयर ने 1500 गुना का रिटर्न सिर्फ 2 साल में प्राप्‍त किया है। यानी कि अगर किसी व्‍यक्ति ने इस दौरान निवेश किया होगा तो उसे 1500 गुना मुनाफा मिला होगा।

मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, क्वालिटी फार्मा के शेयर की कीमत दो साल में 25.55 रुपये प्रति पीस से बढ़कर 404.55 रुपये प्रति पीस हो गई। इसमें खास बात यह है कि पिछले छह महीनों में शेयर 593 रुपये प्रति शेयर को छू गया था, यह इससे गिरकर 404 रुपये पर आ गया है, जो लगभग 30 फीसदी है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले एक महीने में ही क्वालिटी फार्मा के शेयर की कीमत 454.25 रुपये से गिरकर 404.55 रुपये हो गई है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एक साल में स्टॉक ने 675 फीसदी तक मुनाफा कमाया है। यह मार्च 2021 में 52.10 रुपये प्रति शेयर से बढ़कर मार्च 2022 में 404.55 रुपये प्रति शेयर हो गया।

Kwality Pharma शेयर प्राइज हिस्‍ट्री

  • अगर कोई निवेशक ने साल भर पहले इस कंपनी के शेयर में एक लाख रुपये का निवेश किया था तो उसका आज 7.75 रुपये हो जाता।
  • वहीं छ महीने पहले निवेश करने पर यह रिटर्न केवल 70,000 रुपये होता यानी कि उसे करीब 30,000 रुपये का नुकसान हो सकता था।
  • जबकि 2 साल तक के निवेश पर अगर किसी ने 25.55 रुपये के प्राइज पर शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया है तो उसे आज 16 लाख रुपये मिल जाते।
  • इस शेयर ने अबतक के सबसे अधिक 1,110.30 रुपये पर शेयर का दाम हासिल किया है।