भारतीय जीवन बीमा कंपनी (LIC) की आईपीओ बाजार में लिस्टिंग के बाद से शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिली है। इसी बीच एक आईपीओ बाजार में एक ऐसा शेयर भी है, जिसने निवेशकों को खूब रिटर्न दिया है। एक साल के दौरान इस शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। 102 रुपए का शेयर आज के समय में 7200 रुपए का शेयर बन चुका है।

EKI Energy Services (ईकेआई एनर्जी सर्विसेज) के शेयरों को मार्च 2021 में आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव) बाजार में ​​102 रुपए प्रति शेयर की पेशकश की गई थी। ईकेआई एनर्जी के शेयर 7 अप्रैल 2021 को बीएसई पर 140 रुपए प्रति शेयर पर लिस्‍ट हुए, जिससे लगभग भाग लेने वालों को 37 प्रतिशत लिस्टिंग लाभ हुआ।

इसके बाद बीएसई एसएमई एक्सचेंज पर कंपनी का प्रति शेयर भाव 147 रुपए पर बंद हुआ था। ईकेआई एनर्जी शेयर की कीमत आज 7200 रुपए प्रति शेयर है। यानी किसी निवेशक ने 102 रुपए के शेयर खरीदे थे तो उसे एक शेयर आज 7200 रुपए पहुंच चुके हैं। इस दौरान शेयरधारकों को लगभग 6900 प्रतिशत का रिटर्न मिला है।

EKI Energy शेयर
मजबूत लिस्टिंग के बाद से इसके शेयर जनवरी 2022 में 12,599.95 रुपए के उच्च स्तर तक पहुंचा हुआ है। यह अब तक का पसंदीदा ‘सेल ऑन राइज़’ स्टॉक बना हुआ है। पिछले एक महीने में इस मल्टीबैगर स्टॉक में 6 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है, जबकि YTD समय में यह 30 प्रतिशत से अधिक गिर गया है। पिछले 6 महीनों में इसके शेयर 5450 से 7 हजार 2 सौ पर पहुंचा है, इस दौरान इसने 32 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है। वहीं एक साल में इस शेयर ने 6900 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है।

निवेशकों पर प्रभाव
EKI एनर्जी शेयर के बढ़ोतरी के आधार पर कैलकुलेशन करें तो अगर एक निवेशक ने एक महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसके 1 लाख रुपए आज 94,000 रुपए हो जाते, जबकि YTD समय में यह रकम और गिरकर 70,000 रुपए में बदल जाता। वहीं 6 महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख लगाने पर कुल राशि 1.32 लाख रुपए हो जाता। वहीं लिस्‍टिंग के बाद से 1 लाख रुपए 70 लाख बन जाते।