Multi Asset Allocation Fund: अगर आप हाई रिटर्न पाने के लिए बाजार का थोड़ा बहुत रिस्‍क लेने को तैयार हैं तो मल्टी एसेट अलोकेशन म्यूचुअल फंड निवेश के लिए अच्‍छे विकल्‍प हो सकते हैं. म्यूचुअल फंड की इस कैटेगरी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह आपके पोर्टफोलियो को बैलेंस करता है. यह अलग अलग एसेट क्‍लास विकल्‍पों में निवेश कर पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाई करता है. ऐसे में अगर बाजार में उतार चढ़ाव आता भी है तो इससे रिस्‍क कंट्रोल होता है. इसी वजह से मल्टी एसेट अलोकेशन फंड में निवेशकों का आकर्षण बढ़ रहा है. वैसे इन स्‍कीम का रिटर्न देने का ट्रैक रिकॉर्ड भी अच्‍छा है. इन फंडों का उद्देश्य सिर्फ एक ही एसेट क्लास में निवेश से जुड़े रिस्क को कम करना है.

डेट फंड में SIP करें या 5 साल की FD, किस विकल्‍प में है महंगाई को मात देने की क्षमता

कैसे काम करती है ये स्कीम

म्‍यूचुअल फंड की हाइब्रिड कैटेगरीज में आने वाले मल्टी एसेट अलोकेशन फंड निवेशकों को एक ही निवेश के जरिए कई एसेट क्‍लास में पैसा लगाने का मौका देते हैं. ये फंड आमतौर पर स्‍टॉक मार्केट, डेट, गोल्ड व अन्‍य कमोडिटीज के साथ ही रियल एस्टेट में पैसा लगाते हैं. चूंकि अलग अलग एसेट क्‍लास अलग अलग मार्केट साइकिल या अलग अलग बाजार की परिस्थितियों में अलग तरह से प्रदर्शन करते हैं. इसलिए मल्‍टी एसेट अलोकेशन के जरिए आपका पोर्टफोलियो सुरक्षित हो सकता है.

इसे ऐसे समझ सकते हैं कि अगर स्‍टॉक मार्केट किसी वजह से नीचे जा रहा है तो डेट या गोल्‍ड या प्रॉपर्टी मार्केट में अच्‍छा रिटर्न मिल सकता है. जिससे आपका नुकसान बच जाता है या कम हो जाता है. इसी तरह से बुलियन मार्केट में दबाव आने पर स्‍टॉक मार्केट का प्रदर्शन मजबूत हो सकता है. कह सकते हैं कि अलग अलग एसेट क्‍लास रिटर्न को बैलेंस करते हैं. इसी के चलते निवेशकों को बेस्ट रिस्क-एडजस्टेड रिटर्न प्रदान करने की क्षमता इन स्‍कीम में होती है.

Power of Compounding: निवेश में हर एक साल की देरी घटाती है कंपाउंडिंग की ताकत, रिटर्न में लाखों का आएगा अंतर

किसे करना चाहिए निवेश

मल्टी-एसेट एलोकेशन म्यूचुअल फंड में उन निवेशकों को पैसा लगाना चाहिए जो बाजार का बहुत ज्‍यादा रिस्‍क नहीं लेना चाहते हैं. जो कम रिस्‍क लेकर हाई रिटर्न चाहते हैं. वहीं उनके लिए भी बेहतर है जो किसी एक एसेट क्‍लास की बजाए अपना पोर्टफोलियो हमेशा डाइवर्सिफाइड रखना चाहते हैं. हालांकि यह बात ध्‍यान रखने वाली है कि म्‍यूचुअल फंड की ये कैटेगरी पूरी तरह से रिस्‍क फ्री नहीं होती है.

कैसा है रिटर्न चार्ट

मल्टी एसेट अलोकेशन फंड के औसत रिटर्न की बात करें तो…..

1 साल का औसत रिटर्न : 25.69 फीसदी
3 साल का औसत रिटर्न : 15 फीसदी सालाना
5 साल का औसत रिटर्न : 16 फीसदी सालाना

5 साल में बेस्‍ट परफॉर्मर (एकमुश्‍त निवेश)

क्वांट मल्टी एसेट अलोकेशन फंड: 30%
कोटक मल्टी एसेट अलोकेटर फंड FoF: 21%
आईसीआईसीआई प्रू मल्टी एसेट फंड: 21%
एबीएसएल फाइनेंशियल प्लानिंग FOF एग्रेसिव: 17.38%
एचडीएफसी मल्टी एसेट अलोकेशन फंड: 16.38%

5 साल में बेस्‍ट परफॉर्मर (SIP)

क्वांट मल्टी एसेट फंड: 33%
आईसीआईसीआई प्रू मल्टी एसेट फंड: 25%
कोटक मल्टी एसेट अलोकेशन फंड FoF: 23%
UTI मल्टी एसेट अलोकेटर फंड: 20%
एबीएसएल फाइनेंशियल प्लानिंग FOF एग्रेसिव: 19%

(source : value research, Amfi)