भविष्‍य को सुरक्षित बनाने के लिए लोग कई योजनाओं में निवेश करते हैं। सरकार द्वारा लोगों की सहायता के लिए बहुत सी योजनाएं पेश की गई हैं। इनमें से PPF, NPS और सुकन्‍या समृद्धि जैसी योजनाएं शामिल हैं। इन योजनाओं में निवेश पर लोगों को रिटर्न का अधिक लाभ के साथ ही लोन व टैक्‍स का भी फायदा मिलता है। इसमें कम धनराशि से लेकर अधिक धनराशि तक का निवेश किया जा सकता है।

अगर आप भी इन योजनाओं में निवेश करना चाहते हैं या फिर आपका इन योजनाओं में पहले से ही खाता है तो नियम के अनुसार, नए वित्‍त वर्ष के दौरान PPF, NPS और SSY जैसे खातों में मिनिमम बैलेंस रखना जरुरी है और यह काम आपको 31 मार्च से पहले करना होगा। अगर ऐसा नहीं किया तो आपका खाता बंद हो जाएगा।

बता दें कि वित्त वर्ष 2021-22 से, कोई व्यक्ति पुरानी/मौजूदा कर व्यवस्था का विकल्प चुन सकता है और मौजूदा कर छूट और कटौती का लाभ उठा सकता है। वहीं नई कर प्रणाली का चयन कर टैक्‍स कटौती भी छोड़ सकता है। हालांकि, भले ही आप नई कर व्यवस्था का विकल्प चुनते हैं, लेकिर यह महत्वपूर्ण है कि आपने खाते को सक्रिय रखने के लिए आवश्यक न्यूनतम योगदान जमा किया है। आइए जानते कौन सी स्‍कीम पर क्‍या देना होगा मिनिमम चार्ज और क्‍या है नियम।

पब्लिक प्रोवाइडेड फंड (PPF)
पीपीएफ खाते के तहत आपको कम से कम 500 रुपये की धनराशि रखनी होगी। अगर आपके खाते में पैसे नहीं है तो इसे आप 31 मार्च 2022 से पहले रख लें। वहीं अगर आप इस तारीख तक ऐसा नहीं कर पाते हैं तो 500 रुपये के साथ ही आपको हर साल 50 रुपये का पेंनॉटी भी लगेगा। पीपीएफ खाताधारकों को यह भी ध्‍यान रखना चाहिए कि अगर आप मिनिमम राशि जमा नहीं करते हैं तो आपका खाता discontinued में आ जाता है।

discontinued सेंक्‍शन में खाता आने के बाद लोन, टैक्‍स सेविंग सुविधा का आप लाभ नहीं उठा पाएंगे। साथ मैच्‍योरिटी से पहले आपको खाता सही कराना होगा। नहीं तो मैच्‍योरिटी अवधि समाप्‍त होते ही आपका खाता भी बंद हो जाएगा। पीपीएफ 15 साल की मैच्‍योरिटी अवधि देता है।

नेशनल पेंशन स्‍कीम (एनपीएस)
लोगों को पेंशन का लाभ देने वाली इस स्‍कीम में टियर-1 के तहत खाता धारकों को कम से कम खाते में 1000 रुपये रखना अनिवार्य है। वहीं अगर आप इस खाते में समय खत्‍म हो जाने के बाद मिनिमम बैलेंस जमा करते हैं तो आपको 100 रुपये पेंनॉटी के साथ पैसा देना होगा। इसके साथ ही प्‍वॉइंट ऑफ प्रजेंस (पीओपी) चार्ज भी देना होता है। तभी आपका खाता अनफ्रीज किया जाएगा।

वहीं अगर किसी के पास टियर-2 एनपीएस अकाउंट भी है, जिसमें फंड के लॉक-इन की आवश्यकता नहीं होती है, टियर-1 खाते के फ्रीज होने के साथ-साथ टियर-2 खाता भी अपने आप फ्रीज हो जाएगा। हालाकि टियर-2 में न्यूनतम योगदान की कोई आवश्यकता नहीं है।

सुकन्‍या समृद्धि अकाउंट योजना
इस स्‍कीम में खाता को एक्टिव रखने के लिए 250 रुपये की आवश्‍यकता होती है। अगर मिनिमम बैलेंस नहीं रखा जाता है तो यह खाता डिफॉल्‍ट हो जाता है। एसएसवाई खाता खोलने की तारीख से 15 साल पूरे होने से पहले एक डिफॉल्ट खाते को नियमित किया जा सकता है। खाते को नियमित करने के लिए, आपको प्रत्येक चूक वर्ष के लिए 50 रुपये के जुर्माने के साथ 250 रुपये का न्यूनतम योगदान देना होगा।