शेयर बाजार आज यानी 18 अक्‍टूबर को अच्‍छी तेजी से बंद हुआ है। सेंसेक्‍स और निफ्टी लगातार छठे दिन तेजी देखने को मिली है। जिसकी वजह से बाजार निवेशकों को 9.50 लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा की कमाई हुई है। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्‍स और निफ्टी रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुए हैं। जल्‍द ही सेंसेक्‍स 62 हजार अंकों को पार कर सकता है। पहीं दूसरी ओर निफ्टी 18500 के लेवल को पार कर गया है। आइए आपको भी बताते हैं कि बाजार निवेशकों को किस तरह से फायदा हुआ है।

शेयर बाजार आज जबरदस्‍त तेजी
सेंसेक्स आज यानी सोमवार को कारोबार के दौरान अपने ऑल टाइम हाई 61,963.07 अंक तक गया। अंत में यह 459.64 अंक या 0.75 प्रतिशत के लाभ से 61,765.59 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 138.50 अंक या 0.76 प्रतिशत के लाभ से 18,477.05 अंक पर बंद हुआ। यह इसका नया रिकॉर्ड है। कारोबार के दौरान यह 18,543.15 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया। सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस का शेयर सबसे अधिक 4.4 प्रतिशत चढ़ गया। टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, मारुति, एसबीआई और एक्सिस बैंक के शेयर भी लाभ में रहे।

निवेशकों को 9.50 लाख करोड़ से ज्‍यादा का फायदा
अगर बात बाजार निवेशकों के फायदे की बात करें तो बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ होता है। लगातार 6 दिन से बाजार में तेजी की वजह से मार्केट कैप में 9.56 लाख करोड़ रुपए का फायदा देखने को मिला है। 7 अक्‍टूबर को कंपनी का मार्केट कैप 2,65,11,353.40 करोड़ रुपए था। जबकि आज बीएसई का मार्केट कैप 2,74,69,606.93 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। जबकि आज के दिन ही बीएसई के मार्केट कैप में करीब 2 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।

क्‍या कहते हैं जानकार
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख और चीन के सकल घरेलू उत्पाद के निराशाजनक आंकड़ों के बावजूद भारतीय बाजार नयी ऊंचाई पर पहुंच गए। जुलाई-सितंबर की तिमाही में चीन की आर्थिक वृद्धि दर घटकर 4.9 प्रतिशत रह गई है। आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के इक्विटी शोध (बुनियादी) प्रमुख नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि शुरुआती आंकड़ों से पता चलता कि भारतीय अर्थव्यवस्था अब पुनरुद्धार की राह पर है। इससे बाजार की धारणा मजबूत बनी हुई है।