एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की ओर से शुक्रवार को 50 लाख रुपए तक होम लोन की ब्याज दरों को सस्ता कर दिया है। अब कंपनी की ओर से 50 लाख के होम लोन पर मात्र 6.66 फीसदी ही देना होगा। कंपनी के अनुसार यह सुविधा सिर्फ 31 अगस्त 2021 तक ही लागू रहेंगी। वहीं कंपनी ने यह भी कहा है कि यह नई दरें सिर्फ सैलरीड लोगों के लिनए होंगी। जानकारी के अनुसार होम लोन के सेक्टर में यह दरें अब तक की सबसे कम दरें हैं।
आपको बता दें कि कोविड काल में रियल सेक्टर में बूस्टर लाने के लिए पहले ही होम लोन की दरें 15 साल के निचले पर आ चुकी थी। इससे पहले भी एलआईसी की होम लोन की दरें 7 फीसदी से नीचे थी। उसके बाद देश के बाकी प्राइवेट और सरकारी बैंकों की ब्याज दरें हैं। कई बैंकों ने महिलाओं को होम लोन की दरों में एक्स्ट्रा छूट दी हुई है।
सेक्टर को मिलेगी मजबूती : एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की ओर से दिए गए बयान के अनुसार संशोधित दरें कर्ज लेने वाले की ऋण क्षमता पर निर्भर करेगा। इसके लिए अलावा आवेदनकर्ता का सिबिल स्कोर भी काफी डिपेंड करेगा। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ वाई विश्वनाथ गौड़ की मानें तो कोरोना महामारी की वजह से हम ऐसी दरों की पेशकश करना चाहते थे, जिससे कुल धारणा को सुधारने में मदद मिले और अधिक लोग अपने घर के सपने को पूरा कर सकें। उन्हें उम्मीद है कि ब्याज में कटौती के कारण कंज्यूमर्स का भरोसा बढ़ेगा और सेक्टर में तेजी देखने को मिलेगा।
30 साल के होम लोन पर 6.66 फीसदी होगी ब्याज दर: हाउसिंग फाइनेंस के बयान के अनुसार 6.66 फीसदी के साथ एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने अधिकतम 30 साल के होम लोन पर सबसे कम दर की पेशकश की है। लोन लेने वाले लोग कंपनी के होमवाई ऐप के माध्यम से होम लोन ले लिए आवेदन कर सकते हैं। बयान के अनुसार कस्टमर्स एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के कार्यालय आए बिना अपने ऋण आवेदन की स्थिति का पता लगा सकते हैं।