जब भी आप ऑनलाइन रुपया ट्रांसफर करते हैं तो बैंक अकाउंट के साथ आईएफएससी कोड की भी जरुरत पड़ती है। मौजूदा समय में इसकी महत्‍ता और भी बढ़ गई है। कारण है ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन में तजी। वहीं दूसरी ओर कई बैंकों का एक दूसरे में विलय की वजह से भी इस कोड में बदलाव देखने को मिले हैं। इस कोड की महत्‍ता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके ना होने या गलत होने पर काफी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।

ऐसे में आज सबसे पहले बात को समझना काफी जरूरी है कि आखि‍र आईएफएससी कोड होता है। इसकी जरुरत किस काम के लिए होती है। इसके ना होने से कौन कौन से काम रुक सकते हैं। अगर इसे गलत टाइम कर दिया जाए तो कैसा और कितना बड़ा नुकसान हो सकता है। आइए आपको भी बताते हैं।

क्या होता है आईएफएससी कोड? : – आईएफएससी यानी इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड 11 अंकों का होता है जो पूरी तरह से अल्फान्यूमैरिक होता है।
– बैंकों की चेकबुक और पासबुक पर यह पहले से ही दर्ज होता है।
– यह कोड उन बैंक ब्रांव की पहचान करता है जो एनईएफटी, आईएमपीएस, आरटीजीएस जैसे विभिन्न ऑनलाइन ट्रांसफर ऑप्‍शन को बढ़ावा देती हैं।
– वास्‍तव में इस कोड के पीछे आपकी बैंक की ब्रांच का पूरा एड्रेस होता है।
– पैसा किस एड्रेस के बैंक में मौजूद खाते में पहुंचाना है, इसका रास्ता आईएफएससी कोड से ही तय होता है।

कोड ना होने से होती हैं यह दिक्‍कतें : – बैंक के आईएफएसससी कोड की जरुरत ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए होती है।
– आईएफएससी कोड न होने से उस खाते में पैसे नहीं पहुंच पाएंगे।
– आपके बैंक का आईएफएससी कोड गलत है या बदल गया है या नहीं पता है तो कोई भी आपको ऑनलाइन पैसे नहीं भेज पाएगा।
– आप किसी को पैसे भेजना चाहेंगे और उसका आईएफएससी कोड पता नहीं होगा तो उसे भी पैसे नहीं मिल पाएंगे।

ये पांच काम नहीं कर पाएंगे आप : – अगर आपको सामने वाली का आईएफएससी कोड नहीं पता तो रुपए ट्रांसफर नहीं हो पाएंगे।
– बैंक का आईएफएससी कोड न होने से आप किसी से रुपया भी नहीं मंगवा पाएंगे।
– आईएफएससी कोड ना होने पर म्यूचुअल फंड या किसी दूसरे तरह का रिटर्न नहीं आ पाएगा।
– पेंशन अकाउंट में ट्रांसफर होने में परेशानी होती है।
– अगर आप टेंप्रेरी या फ्रीलांसिंग जॉब करते हैं तो उसका भुगतान आने में परेशानी होगी।

गलत आईएफएससी कोड डालने पर होगा यह: – प्रत्‍येक ब्रांच का अलग आईएफएससी कोड होता है।
– अगर पैसे ट्रांसफर करते समय गलत आईएफएससी कोड डालते हैं देते हैं तो रुपया ट्रांसफर नहीं होगा।
– अगर आप किसी और बैंक ब्रांच या किसी दूसरे बैंक का ही आईएफएससी कोड डालते हैं तो अमाउंट ट्रांसफर नहीं होगा।
– अगर आपने किसी दूसरी बैंक का आईएफएससी कोड डाला है और इत्तेफाकन उस बैंक में आपके नंबर वाला ही कोई दूसरा अकाउंट हो तो रुपया ट्रांसफर हो सकता है, लेकिन इसकी गुंजाइश कम रहती है।