देश में हर कोई हजारों रुपए इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम नहीं भर सकता है। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना की शुरूआत की थी। जिसमें आपको हर महीने एक रुपया यानी प्रति वर्ष 12 रुपए का प्रीमियम का भुगतान करना होता है। इस योजना में आपको 2 लाख रुपए का डेथ इंश्योरेंस मिलता है।
खास बात ये है कि इस योजना का सालाना प्रीमियम 31 मई को भरा जाता है। जिसका प्रीमियम 12 रुपए है। अगर इस तारीख तक आपके अकाउंट में बैलेंस नहीं रहा तो आपकी पॉलिसी को रद कर जाती है। वैसे बैंकों की ओर प्रीमियम जमा करने के लिए कस्टमर्स को अलर्ट जारी किए जाते हैं। ऐसे में आपको ध्यान रखना होता है कि आपको अपने बैंक अकाउंट में बैलेंस का ध्यान रखना होगा। आइए आपको भी बताते हैं कि इस योजना के बारे में विस्तार से बताते हैं।
कब मिलते हैं 2 लाख रुपए : प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत पॉलिसी होल्डर की मौत होने पर और पूरी तरह से विकलांग होने आपको 2 लाख रुपए का फायदा मिलता है। वहीं अगर कोई पॉलिसी होल्डर आंशिक तौर पर स्थाई रूप से विकलांग होता है तो उन्हें एक लाख रुपए मिलता है। इस योजना के तहत 18 से 70 साल तक की उम्र का कोई भी व्यक्ति कवर ले सकता है।
कब हो सकती है पॉलिसी रद : अगर आपके अकाउंट में प्रीमियम का बैलेंस नहीं होता है तो आपकी पॉलियी रद हो सकती है। वहीं आपका अकाउंट बंद हो जाता है तो आपकी पॉलिसी बंद हो सकती है। इस स्कीम में एक अकाउंट को एड किया जा सकता है। प्रीमियम जमा ना होने पर पॉलिसी को रिन्यू नहीं कराया जा सकता है।
ज्यादा जानकारी के लिए यहां कर सकते हैं संपर्क : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए फॉर्म कई भाषाओं में मौजूद हैं। जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, बांग्ला, कन्नड़, ओडिया, मराठी, तेलुगू और तमिल शामिल हैं। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें – https://jansuraksha.gov.in/ इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए 1800 180 1111 टोल फ्री नंबर पर फोन किया जा सकता है या फिर http://www.financialservices.gov.in पर क्लिक कर योजना से जुड़ी सभी जानकारी को विस्तार से पढ़ सकते हैं।
किसी भी बैंक से ले सकते हैं योजना : इस स्कीम के तहत आप पॉलिसी को किसी भी बैंक की शाखा में जाकर लेसकते हैं। बैंक मित्र की ओर से भी प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना को घरों तक पहुंचाया जा रहा है। इंश्योरेंस एजेंट से भी इसके लिए संपर्क किया जा सकता है। वहीं सरकारी और प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियां भी इस प्लान को बेच रही हैं।
