भारतीय जीव बीमा निगम की ओर से वैसे तो सभी के लिए कुछ ना कुछ है। लेकिन बच्चों के लिए भी कंपनी की ओर से कई ऐसी पॉलिसी को लांच किया हुआ है, जिसमें निवेश करने से उनके फ्यूचर को पूरी तरह से सिक्योर कर देती हैं। उनकी पढाई से लेकर शादी तक का खर्च भी इस पॉलिसी में आराम से कवर हो सकता है। अगर आप अभी से अपने बच्चों के फ्यूचर की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एलआईसी की न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक प्लान काफी अच्छा है।
न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक प्लान की सबसे खास बात तो ये है कि इस पॉलिसी को बच्चे के पैदा होने के साथ ही लिया जा सकता है। जब आपका बच्चा 20 साल का हो जाएगा तो उस वक्त आपको उसके भविष्यर की चिंता नहीं रहेगी। अगर वो पढाई करना चाहे तो पढाई कर सकता है अगर वो कोई कामधंधा शुरू करना चाहे तो उसमें भी हाथ आजमा सकता है। रुपयों की कमी की वजह से उसे किसी तरह की चिंता नहीं रहेगी। आइए आपको भी बताते हैं कि इस पॉलिसी के बारे में।
क्या हैं पॉलिसी की खास बातें : – इस पॉलिसी को लेने के लिए बच्चे की न्यूनतम एज 0 वर्ष और मैक्सीमम एल 12 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
– इस पॉलिसी में आपको न्यूनतम 10000 रुपए का बीमा कराना होता है जबकि मैक्सीमम की कोई लिमिट नहीं है।
– इस पॉलिसी में प्रीमियम वेवर बेनिफिट राइडर ऑप्शन भी अवेलेबल है।
– इस पॉलिसी की कुल मैच्योरिटी टर्म 25 साल का होता है यानी 25 साल के बाद बच्चे को रकम मिल जाती है।
आखिर किस तरह से मिलता है मनी बैक का फायदा : इस पॉलिसी में बच्चे को मनी बैक का फायदा सबसे पहले 18 साल में मिलता है। उसके बाद पॉलिसी के 22 साल पूरे होने पर फायदा दिया जाता है। एलआईसी की ओर से इस दौरान बच्चे को 20-20 फीसदी का भु्गतान करती है। बाकी की राशि यानी 40 फीसदी का भुगतान 25 साल पूरे होने के बाद किया जाता है। इसके अलावा बोनस भी दिया जाता है।
और भी हैं कई तरह के बेनिफिट : इस पॉलिसी में और भी कई तरह के बेनिफिट हैं। अगर बात मैच्योरिटी की करें तो पॉलिसीहोल्डर को बीमा राशि का बचा हुआ रुपया बोनस के मिलता है। जबकि पॉलिसी होल्डर की मौत होने पर बीमा राशि के अलावा निहित साधारण प्रत्यावर्ती बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस साथ में दिया जाता है। डेथ बेनिफिट कुल प्रीमियम पेमेंट का 105 फीसदी से कम नहीं होता है।