एलआईसी की बचत योजनाएं भविष्‍य के लिए काफी फायदेमंद होती हैं। इन योजनाओं में आपको कई तरह के फायदे भी मिलते हैं। जहां आपकी रकम तो जमा होती ही है, साथ एक निश्चित अवध‍ि के आप लोन की सुविधा का लाभ भी ले सकते हैं। साथ ही आप टैक्‍स में भी राहत मिलती है। आज हम आपको ऐसी ही एलआईसी की योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसका नाम एलआईसी माइक्रो बचत इंश्‍योरेंस पॉलिसी है।

वास्‍तव में एलआईसी माइक्रो बचत इंश्‍योरेंस पॉलिसी लो इनकम वालों के लिए है। जिसमें आपको 2 लाख रुपए का फायदा होता है। इसके लिए आपको रोज महज 28 रुपए बचाने की जरुरत होती है। जो एलआईसी की मोटे प्रीम‍ियम वाली योजनाओं में निवेश नहीं कर सकते हैं उनके लिए यह स्‍कीम तैयार की गई हैं। आइए आपको इस पॉलिसी के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

मिलती है लोन की सुविधा : भले ही इस पॉलिसी का नाम माइ्क्रो बचत योजना है, लेकिन इसमें तमाम सुविधाएं रेगुलर पॉलिसी वाली ही हैं। इस प्‍लान में आपको 50 हजार रुपए से 2 लाख रुपए तक बीमा मिलता है और यह एक नॉन लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान है। जिसमें आपको लॉयल्‍टी का भी फायदा मिलता है। अगर किसी निवेशक ने लगातार तीन साल तक लगातार प्रीम‍ियम भरा है तो आप लोन लेने के हकदार भी बन जाते हैं।

कौन-कौन कर सकता है इस पॉलिसी में नि‍वेश : इस एलआईसी पॉलिसी में 18 साल से लेकर 55 साल तक की उम्र का कोई भ्‍ज्ञी बीमा कर सकता है। इसमें आपको किसी भी तर‍ह की मेडिकल जांच की जरुरत महसूस नहीं होती है। तीन साल तक लगातार प्रीम‍ियम भरने के बाद अगर कोई प्रीमि‍यम नहीं पे कर पाता है तो 6 महीने तक पॉलिसी की सुविधा जारी रहेगी। वहीं 5 साल तक प्रीम‍ियम जमा करने पर आपको 2 साल तक ऑटो कवर मिलता है।

कितने साल के लिए ले सकते हैं पॉलिस : इस पॉलिसी को आप 10 से 15 साल के लिए ले सकते हैं। जिसका प्रीम‍ियम आप सालाना, छमाही और तिमाही और महीने के आधार पर भी दे सकते हैं। इसमें आपको एलआईसी के एक्सीडेंटल राइडर जोड़ने की सुविधा भी मिलती है। जिसके लिए आपको अलग से प्रीमियम भरना होता है।

रोजाना 28 रुपए की बचत मिलेगा 2 लाख का फायदा : अगर कोई 35 साल का व्यक्ति 1 लाख रुपए के सम अश्योर्ड वाली 15 साल की पॉलिसी लेता है तो उसका सालाना प्रीमियम 5116 रुपए आएगा। अब इसका गणि‍त समझने का प्रयास करते हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 35 साल की उम्र में अगले 15 सालों के लिए 2 लाख रुपए की बीमित राशि लेता है तो उसे सालाना 52.20 x 100 x 2 यानी 10,300 जमा करना होंगे। इसका मतलब यह हुआ कि आपको रोज 28 रुपए और महीने में 840 रुपए बचाकर प्रीमियम जमा करना होगा।

टैक्‍स में मिलती है राहत : इस पॉलिसी के लिए मैच्युरिटी की अधिकतम उम्र 70 साल की होती है। ये एक लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है इसलिए आपको प्रीमियम भुगतान पर सेक्शन 80 सी के तहत इनकम टैक्स की छूट मिलती है।