कोरोना काल में हर किसी को अब अपने भविष्‍य की चिंता सताने लगी है। जिसके लिए वो एलआईसी की ओर करने लगे हैं। ऐसे में सवाल यह है कि आपके लि एलआईसी की कौन सी ऐसी पॉलिसी सही रहेगी जो आपको संकट के समय हर महीने कमाई कराती रहे। एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी ऐसी ही एक पॉलिसी जिसमें आप 55 वर्ष की उम्र तक निवेश 100 साल तक कमाई कर सकते हैं। अगर आपकी बीच में मौत हो जाती है तो नॉमिनी को पूरा रुपया एक साथ मिल सकता है।

जीवन उमंग पॉलिसी कई मामलों में दूसरी पॉलिसी एवं योजनाओं से थोड़ी अलग है। इस योजना में 90 दिन से लेकर 55 वर्ष का आदमी निवेश कर सकता है। खास बात तो ये है कि इस योजना में आपको 100 साल तक रिटर्न मिलता रहेगा। यह एंडोमेंट के साथ लाइफ टाइम लाइफ इंश्‍योरेंस पॉलिसी भी है। जिसके मैच्‍योर होने के बाद हर महीने फ‍िक्‍सड इनकम के अलावा घरवालों या नॉमिनी को एकमुश्‍त रकम भी मिलती रहेगी।

इसलिए चर्चा में है यह पॉलिसी : मौजूदा समय में यह पॉलिसी काफी चर्चा में भी है। इसका करण है 100 साल तक रिस्‍क फ्री इनकम मिलना। जिस‍के बाद अगर 100 साल से पहले पॉलिसी होल्‍डर की मौत हो जाती है तो भुगतान का प्रीमि‍यम नॉमिनी को दी जाती है। इस पॉलिसी को 15, 20, 25 या 30 साल के लिए खरीदा जा सकता है। समय पूरा होने के साथ ही हर महीने एक निश्‍चित रकम पॉलिसी होल्‍डर के अकाउंट में जा सकती है।

कम से कम 2 लाख का लेना होगा बीमा : इस पॉलिसी के तहत एक और प्रावधान है। अगर पॉलिसी होल्‍डर की मौत होती है या वो दिव्‍यांग हो जाता है टर्म राइडर का फायदा मिलता है। इस पॉलिसी पर शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं है। वहीं पॉलिसी पर एलआईसी के घाटे और मुनाफे का प्रभाव जरूर देखने को मिलता है। 80 सी के तहत इस पॉलिसी को लेने पर टैक्स की छूट भी मिलती है। जीवन उमंग पॉलिसी प्लान लेने वाले को कम से कम दो लाख रुपए का बीमा लेना ही होगा।