पूरे देश में केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते की बहाली में उसमें इजाफे के साथ लाखों कर्मचारियों की सैलरी में इजाफे की बात हो रही है। वहीं देश में एक ऐसी कंपनी भी है जो देश को करोड़पति बनाने में पीछे नहीं है। यह देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनियों में से एक हैं जिसमें सबसे ज्यादा करोड़पति कर्मचारी एक करोड़ या उससे ज्यादा की सैलरी पाते हैं। इस कंपनी का नाम है आईटीसी।
देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनियों में से एक आईटीसी ने कर्मचारियों को करोड़पति बनाने के मामले में देश में सभी को को पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी में सबसे ज्यादा करोड़पति कर्मचारी काम करते थे। जो इस घट गई है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आईटीसी में कितने करोड़पति कर्मचारी काम करते हैं।
150 से ज्यादा करोड़पति करते हैं कंपनी में काम : आंकड़ों के अनुसार आईटीसी ने अपने कर्मचारियों को करोड़पति बनाने के मामले में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड को पीछे छोड़ दिया है। बीते वित्त वर्ष में आईटीसी के 153 कर्मचारियों को एक करोड़ या उससे ज्यादा की सैलरी दी है। बीते फिस्कल ईयर में कंपनी की लिस्ट में 39 39 नए मैनेजर शामिल हुए हैं। जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर में ऐसे कर्मचारियों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है। बीते वित्त वर्ष में एचयूएल में ऐसे कर्मचारियों की संख्या 129 से 123 हो गई है।
सालाना रिपोर्ट में खुलासा : एचयूएल और आईटीसी की सालाना रिपोर्ट में खुलासा हुआ है। बीते एक सा ल में एचयूएल में जीएसके कंज्यूमर का मर्जर देखने को मिला है। जिसके बाद एचयूएल में 3,500 नए कर्मचारी जुड़ गए हैं। जिसमें से 21 मैनेजर्स मैनेजरों की सैलरी 1 करोड़ रुपए से ज्यादा है। जहां हिंदुस्तान यूनिलीवर कंज्यूमर गुड्स प्रोडक्ट्स तैयार करती है। वहीं आईटीसी का कारोबार एफएमसीजी में फैला हुआ है। आईटीसी सिगरेट और सिगार, पैकेज्ड फूड प्रॉडक्ट्स, पर्सनल केयर, स्टेशनरी, माचिस और अगरबत्ती आदि का प्रोडक्शन करती है।
आईटीसी में 96 मैनेजर्स की सालाना कमाई एक करोड़ से ज्यादा : आईटीसी कंपनी में 96 मैनेजर्स की सालाना इनकम 1 करोड़ रुपए से ज्यादा है। वहीं बात हिंदुस्तान यूनिलीवर की करें तो करोड़ रुपए या उससे ज्यादा की कमाई करने वालों की 123 है, जो आईटीसी से ज्यादा है। जबकि आईटीसी में मैनेजर्स से ऊपर की पोस्ट पर करोड़ रुपए कमाने वालों की संख्या 57 है।