फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड ने बुधवार को जानकारी देते हुए कहा कि उसने बंद पड़ी छह डेट स्कीम्स के यूनिट होल्डर्स को अब तक 21,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि लौटा दी है। यह उन निवेशकों को बड़ी राहत हैं, जिनका रुपया काफी समय से इन म्यूचुल फंड में फंसा हुआ है।
यह राशि कंपनी की 23 अप्रैल, 2020 तक एयूएम का 84 फीसदी है। इसी दिन कंपनी ने अपनी छह डेट म्यूचुअल फंड स्कीम्स को बंद करने की घोषणा की थी। कंपनी ने बाजार में रिलीज प्रेशर और लिक्विडिटी की कमी का हवाला देते हुए स्कीम्स को बंद करने की घोषणा की थी। फ्रैंकलिन टेम्पलटन एसेट मैनेजमेंट (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष संजय सप्रे ने इंवेस्टर्स को लेटर लिखते हुए कहा कि इसके अलावा, इस साल 31 जुलाई तक वितरण के लिए 1,111 करोड़ रुपए की नकदी उपलब्ध थी।
फ्रैंकलिन टेम्पलटन ने इन छह स्कीम्स फ्रैंकलिन इंडिया लो ड्यूरेशन फंड, फ्रैंकलिन इंडिया डायनेमिक एक्रुअल फंड, फ्रैंकलिन इंडिया क्रेडिट रिस्क फंड, फ्रैंकलिन इंडिया शॉर्ट टर्म इनकम प्लान, फ्रैंकलिन इंडिया अल्ट्रा शॉर्ट बॉन्ड फंड, और फ्रैंकलिन इंडिया इनकम अपॉर्चुनिटीज फंड – में कुल मिलाकर 25,000 करोड़ रुपए की अंडर मैनेज्मेंट संपत्ति थी।
एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (एसबीआई एमएफ) द्वारा छह बंद योजनाओं के यूनिट होल्डर्स को पांच चरणों में कुल 21,080 करोड़ रुपए का वितरण किया गया है। एसबीआई एमएफ को सुप्रीम कोर्ट ने इन छह योजनाओं के लिए लिक्विडेटर अपॉइंट किया था। फरवरी में जारी हुई पहली किस्त में निवेशकों को 9,122 करोड़ रुपए जारी हुए थे। इसके बाद अप्रैल में 2,962 करोड़, मई में 2,489 करोड़, जून में 3,205 करोड़ और जुलाई में 3,303 करोड़ रुपये निवेशकों को लौटाए गए थे।