करोड़पति बनना हर किसी का सपना होता है। लोग इसके लिए कड़ी मेहनत करके कुछ पैसा भी बचाते हैं लेकिन निवेश रणनीति सही ना होने के कारण लोग अपने गोल से चूक जाते हैं या फिर कहे तो करोड़पति बनने का सपना नहीं पूरा कर पाते हैं। आज हम आपको ऐसी निवेश रणनीति बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से अपने करियर गोल को पूरा कर पाएंगे और बड़ी बचत कर सकेंगे।
निवेश की जल्द करे शुरुआत: निवेश में जल्द शुरुआत करना बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है जितनी जल्दी आप अपने निवेश की शुरुआत करेंगे उतनी जल्दी ही आप अपने गोल्स को आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। जल्दी निवेश करने का महत्व आप इसी बात से समझ सकते हैं कि दुनिया के सबसे बड़े निवेशक वॉरेन बफे ने अपने निवेश की शुरुआत 11 साल की उम्र से ही कर दी थी और वह आज दुनिया के सबसे बड़े निवेशक हैं।
नियमित निवेश: लगातार नियमित निवेश करना भी एक सफल निवेशक का सबसे महत्वपूर्ण गुण होता है। नियमित निवेश किसी भी तरह का हो सकता है जैसे आरडी, पोस्ट ऑफिस की कई स्कीम या फिर म्यूचुअल फंड में एसआईपी। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर आप म्यूचुअल फंड में एसआईपी करते हैं तो लॉन्ग टर्म में आपको बैंक एफडी और आरडी की तुलना में कहीं अधिक फायदा मिल सकता है हालांकि यह बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है।
15×15×15 का फॉर्मूला अपनाए:अगर आप म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिए निवेश करना चाहते हैं तो यह फॉर्मूला आपके लिए बेहद कारागार से दो सकता है। ऐतिहासिक तौर पर देखा जाए तो कोई भी म्यूचुअल फंड औसत 15 फीसदी का रिटर्न एक साल में दे देता है। अगर एक निवेशक 15 साल के लिए हर महीने 15 हजार रुपए जमा करता है तो 15 फीसदी के औसत रिटर्न के हिसाब से उसका फंड एक करोड़ रुपए से अधिक का हो जाएगा।
सैलरी से बचत: बड़ी संख्या में लोग यह सोचते हैं कि कोई बड़ा व्यापार करके ही अमीर बना जा सकता है, लेकिन केवल एक मिथ्या है। आप निवेश के तरीके अपनाकर आसानी से बड़ी बचत कर सकते हैं। सैलरी पाने वालों के लिए बचत का 50-30-20 वाला फॉर्मूला सबसे कारागार माना जाता है। इस फॉर्मूले का मतलब है कि आप अपनी सैलरी का 50 फीसदी हिस्सा अपनी जरुरत पर खर्च करें। इसके अलावा 30 फीसदी हिस्सा अपनी इच्छाएं पूरी करने के लिए खर्च करें और बाकी बचे 20 फीसदी की आप नियमित रूप से बचत करें।