भारतीय डाकघर स्‍कीम में निवेश के लिए लोग को आज भी एक सुरक्षित निवेश (Post Office Scheme) लगता है। यहां पर कई छोटी योजनाएं हैं, जो लोगों को अच्‍छा मुनाफा के साथ ही बड़ा फंड भी देती है। पोस्‍ट ऑफिस की योजना (Post Office Saving Scheme) में अगर आप निवेश का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि कई सेविंग स्‍कीम है, जो कम निवेश पर अच्‍छा पैसा मैच्‍योरिटी पर दे सकती हैं। पोस्ट ऑफिस की स्कीम पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक ऐसी स्‍कीम है, जो लंबे समय निवेश का विकल्‍प देती है। हालाकि इस स्‍कीम में निवेश करने की सीमा निश्चित है और सालाना 1.5 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है।

पोस्‍ट ऑफिस की पीपीएफ
Post Office के डाकघर वाले प्‍लान में आप हर महीने निवेश का प्‍लान बना सकते हैं। साथ ही आप चाहें तो एकमुश्‍त राशि का भी सालाना निवेश कर सकते हैं। इस स्‍कीम के तहत मिलने वाला ब्‍याज Fixed Deposit या Recurring Deposit से अधिक दिया जाता है। इसमें आप पैसे का निवेश कर अच्‍छा फंड पा सकते हैं। इसमें ब्‍याज और मैच्‍योरिटी पर किसी तरह का टैक्‍स नहीं लिया जाता है।

पोस्ट ऑफिस PPF स्‍कीम के तहत फायदा
पोस्‍ट ऑफिस के इस स्‍कीम में अगर आप निवेश करते हैं तो साल में 1.50 लाख का निवेश कर सकते हैं। साथ यह रकम आप साल में 12 किस्‍त में जमा कर सकते हैं। 10 साल से कम उम्र के बच्चों का भी PPF अकाउंट खुल सकता है जिसकी देखरेख माता पिता कर सकते हैं। PPF स्‍कीम 15 साल के बाद मच्योर (Mature) होती है जिसे 5 साल के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है। इसमें बाजार जोखिम का खतरा नहीं होता है। इस योजना में लोन लेने का भी प्रावधान है। खास बात यह है कि इसपर किसी तरह का टैक्‍स नहीं देना होता है।

यह भी पढ़ें: घर बैठे ऑनलाइन बदल सकते हैं ड्राइविंग लाइसेंस में एड्रेस, कार्यालय जाने की नहीं होगी जरुरत

5000 रुपये के निवेश पर कितनी रकम
अगर आप इस स्‍कीम के तहत हर महीने 5000 रुपये का निवेश करते हैं तो एक साल में आपकी कुल जमा राशि 60,000 रुपये हो जाएगी। जिसपर आपको सालाना 7.1 प्रतिशत का ब्‍याज भी दिया जाएगा। और अगर आप यह रकम 15 सालों के लिए निवेशित करते हैं तो 9 लाख रुपये जमा हो जाएंगे। जबकि मैच्‍योरिटी की रकम 16.25 लाख रुपये हो जाएगी। इसमें ब्‍याज की कुल रकम 7.25 लाख रुपये होगी।