बेहतर भविष्‍य के लिए लोग निवेश की प्‍लानिंग करते हैं। खासकर, बुढ़ापे के लिए लोग पेंशन प्‍लान में निवेश की योजना बनाते हैं और अधिक फंड जुटाने का प्रयास करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जानकारी के अभाव में लोग सही जगहों पर निवेश नहीं कर पाते हैं, जिससे पैसे डूबने का जोखिम होने के साथ ही अच्‍छा फंड भी नहीं मिल पाता है। अगर आप भी पेंशन स्‍कीम (Pension Scheme) में निवेश की योजना बना रहे हैं तो यहां आपको एक ऐसे स्‍कीम के बारे में जानकारी दी जा रही है, जो सस्‍ता होने के साथ ही अधिक फंड भी देती है। चूकि यह सरकारी स्‍कीम है, इस कारण इसमें जोखिम भी न के बराबर होता है।

क्‍या है यह सरकारी स्‍कीम
सरकार सभी भारतीय नागरिकों के बेहतर भविष्‍य के लिए एक स्‍कीम देती है, जिसे नेशनल पेंशन स्‍कीम या (Nation pension System) कहा जाता है। इसमें सरकारी कर्मचारी से लेकर प्राइवेट सेक्‍टर के कमचारी भी निवेश कर सकते हैं। यह एक ऐसा स्‍कीम है, जिसे न सिर्फ एक निश्चित अवधि के दौरान ही लिया जा सकता है बल्कि देर से भी इसे लिया जा सकता है। लंबी अवधि के निवेश लक्ष्‍य के लिहाज से यह एक बेहतर पेंशन प्‍लान है। NPS में निवेश पर रिटायरमेंट पर एक बड़ा फंड (Retirement fund) एकमुश्‍त मिलता है, साथ ही मंथली पेंशन मिलता है।

इस स्‍कीम की खास बातें
इस स्‍कीम को अभी किसी भी बैंक या पोस्‍ट ऑफिस या इंश्‍योरेंस कंपनी द्वारा खरीद सकते हैं। इंश्‍योरेंस कंपनी द्वारा एक कांट्रैक्‍ट किया जाता है, जिसके तहत नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) में कम से कम 40 फीसदी रकम का एन्युटी खरीदना जरूरी होता है। यह रकम जितनी अधिक होगी, पेंशन की रकम उतनी ही अधिक होती है। जब मैच्‍योरिटी पूरी होती है तो इसमें एकमुश्‍त राशि और पेंशन हर महीने दिया जाता है। इस स्‍कीम में पेंशन 60 साल के बाद दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: EPFO Update: UAN की मदद से अपने नए बैंक अकाउंट को घर बैठे ऑनलाइन करें अपडेट, जानिए स्‍टेप बाय स्‍टेप प्रोसेस

10 हजार तक माह में महीने में निवेश पर कैलकुलेशन
अगर इस योजना को आप 35 साल की उम्र में शुरू करते हैं और 10,000 रुपए हर महीने का निवेश शुरू करते हैं तो आपको 25 साल तक निवेश करना होगा। यानी 60 साल की उम्र के बाद आपको रिटायरमेंट कॉर्पस तैयार होगा। 10 हजार रुपए मंथली न‍िवेश पर सालाना 1,20,000 रुपए बनेगा। यानी 25 साल में कुल योगदान 30 लाख रुपए का होगा। इस निवेश पर आपको रिटर्न लगभग 10% दिया जा सकता है। मैच्‍योरिटी पर कुल कॉपर्स 1.33 करोड़ रुपए तैयार होगा। इसके साथ एन्युटी परचेज 40% होगा, जिसपर 6% का एन्‍युटी रेट दिया जा सकता है। यानी इस अनुसार, 60 की उम्र पर पेंशन 26,758 रुपये महीना मिलना शुरू हो जाएगा।

कितना मिलेगा एकमुश्‍त राशि
इस पॉलिसी के तहत अगर आप 40 फीसदी एन्‍युटी खरीदते हैं तो 6 फीसद की दर से रिटायरमेंट के बाद आपको 80.27 लाख रुपए एकमुश्‍त राशि मिलेगी। 53.51 लाख रुपए एन्‍युटी में जाएगी। अब इसी रकम से आपको हर महीने 26,758 रुपए की रकम मिलती रहेगी। आपके एन्‍यु‍टी की रकम जितना अधिक होगी पेंशन आपको उतना ही अधिक मिलेगा।