करोड़पत‍ि बनने का सपना हर कोई देखता है, लेकिन सभी का यह सपना सच नहीं हो पता है। कोई बिजनेस करता है तो कोई करोड़पति बनने के लिए दूसरे जरिए तलाश करता है, लेकिन कुछ ऐसे खुशकिस्‍मत होते हैं जो करोड़पति बनने का सपना सच कर पाते हैं। वास्‍तव में छोटी मोटी नौकरी या मामूली बिजनेस से करोड़पति बनने का सपना कभी सच नहीं हो सकता है। इसके लिए किस्‍मत का होना भी काफी जरूरी है। ऐसे मतें देश की बड़ी ऑयल कंपनियों में से एक इंडियन ऑयल ने एक ऐसी स्‍कीम शुरू की हुई है जिससे आप करोड़पति बन सकते हैं।

वास्‍तव में इंडियन ऑयल की ओर से एक ऑफर शुरू किया है। जिससे आराम से करोड़पति बन सकते हैं। इंड‍ियन ऑयल आपको 2 करोड़ रुपए जीतने का मौका दे रहा है। कंपनी की ओर से एक ऐसी स्‍कीम चलाई हुई है जिसके तहत आपको अपनी गाड़ी में 25 लीटर डीजल भरवाना होगा। यह 25-लीटर एक बिल में होना चाहिए। फिर आपको एक एसएमएस भेजना होगा। इंड‍ियन ऑयल की यह स्‍कीम 31 जुलाई चलेगी। जिसमें हर हफ्ते, प्रत्‍येक 15 दिन और महीने में कंपनी की ओर से कई तरह से इनामों की घोषणा करेगी। कंपनी ने इस स्‍कीम का नाम डीजल भरो इनाम जीतोरखा है। इस स्‍कीम में 31 जुलाई 2021 की मध्यरात्रि 12 बजे तक ही आवेदन किया जा सकता है। उसके बाद किसी भी एंट्री को शामिल नहीं किया जाएगा।

कौन उठा सकता है फायदा : इस स्‍कीम का फायदा देश का कोई भी शख्‍स उठा सकता है। बस उसकी उम्र 18 साल या उससे ज्‍यादा की होनी चाहिए। ध्यान रखने की बात यह है कि एक मोबाइल नंबर से रोज केवल दो एसएमएस दो अलगअलग रिटेल आउटलेट से डीजल खरीदने या फिर एक ही रिटेल आउटलेट से दो अलगअलग बिलों के साथ भेजे जा सकते हैं। आपको डीजल खरीदने पर बिल जरूर लेना होगा। बिल पर उसका नंबर और डीलर कोड होना काफी जरूरी है। जिसे एसएमएस के माध्‍यम से भेजना होगा।


किस नंबर पर करना होगा एसएमएस : जानकारी के अनुसार आपको 77990-33333 एसएमएस भेजना होगा। इस मैसेज को भेजने के लिए आपको खास फॉर्मेट में भेजना होगा। मैसेज में पहले आपको डीलर कोड टाइप करना होगा और उसके स्‍पेस देकर बिल नंबर लिखना होगा। फिर स्‍पेस देकर आपको डीजल क्वांटिटी लिखनी होगी। जिसे 77990 33333 पर भेजना होगा। विजेताओं की घोषणा लकी ड्रॉ के द्वारा किया जाता है। प्रत्येक 4 मेगा विजेताओं को 200,000 रुपये दिए जाएंगे। हर महीने 16 भाग्यशाली विजेताओं को 75,000 रुपए दिए जा रहे। हर दो हफ्ते में 70 विजेताओं को 25,000 रुपए और हर हफ्ते 500 भाग्यशाली विजेताओं को 1,000 रुपए का इनाम दिया जाएगा। बंपर प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा गया है।