फेस्टिव सीजन में देश के कई सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने लिमिटेड पीरियड के लिए होम लोन की ब्‍याज दरों को कम कर दिया है। कुछ बैंकों की ब्‍याज दरें ऑल टाइम लो पर हैं। वहीं इन ब्‍याज दरों का फायदा लेने के लिए आपको बैंकों की शर्तों का पालन भी करना होगा। यह शर्तें प्रोसेसिंग फीस से लेकर लोन अमाउंट और क्रेडिट स्‍कोर तक की हैं। अगर आप इन शर्तों का पालन सही तरीके से करते हैं तो आपको भी सस्‍ती ब्‍याज दरों का फायदा मिल सकता है। आइए आपको भी बताते हैं कि बैंकों की ओर से किस तरह की शर्तें रखी हैं।

एसबीआई की होम लोन की शर्तें
एसबीआई की ओर से होम लोन की ब्‍याज दरें 6.70 फीसदी हैं। शर्त ये है कि यह ब्‍याज दर रेपो रेट लिंक्‍ड है और इस ब्‍याज दर का फायदा उठाने के लिए आपका क्रेटिड स्‍कोर 800 या उससे ज्‍यादा होना चाहिए। अगर आप इस शर्त को पूरा करते हैं और 75 लाख रुपए का होम लोन पर 8 लाख रुपए का फायदा हो सकता है।

पीएनबी की क्‍या हैं शर्तें
पंजाब नेशनल बैंक भी लिमिट‍ेड पीर‍ियड के लिए होम लोन की ब्‍याल दरें 6.60 फीसदी के हिसाब से दे रहा है। यह ब्‍याज दरें रेपो लिंक्‍ड से जुड़ी हुई हैं। इन दरों का फायदा आपको 50 लाख रुपए से ज्‍यादा के लोन भी मिलेगा। जितना बेहतर आपका क्रेडिट स्‍कोर होगा, उसी के हिसाब आपको ब्‍याज दर दिया जाएगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा इन शर्तों पर दे रहा है लोन
वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा 6.75 फीसदी के हिसाब से होम लोन दे रहा है यह लोन सिर्फ भारतीय को जिसकी उम्र 21 साल से 71 साल के उम्र के लोगों को ही दिया जाएगा। इसमें आपका क्रेडिट स्‍कोर 800 या उससे ज्‍यादा का होना अनिवार्य है।

कोटक महिंद्रा बैंक की भी हैं शर्तें
कोटक महिंद्रा बैंक की होम लोन की ब्‍याज दरें 6.50 फीसदी हैं। यह ब्‍याज दरें सिर्फ 8 नवंबर तक लागू रहेंगी। कोटक महिंद्रा होम लोन के लिए आपको डिजिटली ही आवेदन करना होगा। इसमें आपका क्रेडिट स्‍कोर 800 होना जरूरी है।

एलआईसी होम फाइनेंस में इन शर्तों का करना होगा पालन
वहीं एलआईसी होम फाइनेंस 2 करोड़ रुपए तक का होम लोन 6.66 फीसदी ब्‍याज दर पर दे रहा है। इसके लिए आपका क्रेडिट स्‍कोर 700 या उससे ज्‍यादा होना अनिवार्य है। वहीं दूसरी ओर कंपनी ने प्रोसेसिंग फीस 2 करोड़ रुपए के होम लोन अमाउंट का 0.25 फीसदी या 10 हजार रुपए इनमें से जो भी कम होगा, वह लागू होगा।

एचडीएफसी बैंक होम लोन की शर्तें
एचडीएफसी ने होम लोन की ब्‍याज दरें 6.70 फीसदी रखी हैं, यह होम लोन की दरें तभी मिलेगी कस्‍टमर का क्रेडिट स्‍कोर 800 या उससे ज्‍यादा का होना चाहिए। यह ब्‍याज दरें नए लोन एप्‍लीकेशन पर ही लागू होगा। यह दरें 31 अक्‍टूबर तक लागू होंगे।

आईसीआईसीआई बैंक ने होम लोन की क्‍या हैं शर्तें
आईसीआईसीआई बैंक ने होम लोन की ब्‍याज दरें रेपो रेट लिंक्‍ड 6.70 फीसदी रखी है। सिर्फ शर्त यह है कि आपका क्रेडिट स्‍कोर 800 या उससे ज्‍यादा का होना जरूरी है। साथ ही प्रोसेसिंग फीस 1100 रुपए से शुरू होंगी।