सुरक्षित निवेश करने के लिए पोस्ट ऑफिस की योजनाएं फायदे का सौदा मानी जाती है। इसमें आप बिना जोखिम के पैसे लगा सकते हैं और आसानी से निवेश कर सकते है। पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं में निवेश पर आपको अधिक रिटर्न दिया जाता है। अगर आप हर महीने एक निश्चित ब्याज चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस (Post Office) की मंथली इनकम स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में एक बार पैसा जमा करने पर आपको हर महीने एक निश्चित धनराशि दी जाती है।
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office MIS Scheme)
इस स्कीम की बात करें तो मंथली इनकम स्कीम में निवेश करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। इस खाते में कम से कम एक और ज्यादा से ज्यादा 3 व्यक्ति एक साथ अकाउंट खोल सकते हैं। इस स्कीम के तहत आप कम से कम 1000 के 100 गुणक में पैसा जमा कर सकते हैं। अगर आप सिंगल अकाउंट का उपयोग कर रहे हैं तो 4.5 लाख रुपये का ही पैसा जमा कर सकते हैं। वहीं ज्वाइंट खाते में तहत 9 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है।
कितने सालों के लिए होती है यह स्कीम
अगर आप पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में निवेश कर रहे हैं तो आपको बता दें कि इस स्कीम के तहत खाता 5 साल के लिए होता है। यानी कि आपके निवेश का पैसा पांच साल में मैच्योर होगा। पैसा जमा करने के बाद आप एक साल तक का पैसा नहीं निकाल सकते हैं। वहीं अगर आप 1 से 3 साल के बीच पैसा निकालते हैं तो आपको निवेश किए गए पैसे में से 2 फीसद काटकर रकम दी जाती है। इसके साथ ही अगर आप 3 से 5 साल के बीच पैसा निकालते हैं तो आपको 1 फीसद का अमाउंट काटकर दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: Bank Holiday: इस हफ्ते से 10 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें जरुरी काम
कितना मिलता है रिटर्न
पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम सालाना अच्छा रिटर्न देती है। अगर आप इसमें 5 साल के लिए एक निश्चित धनाराशि निवेश करते हैं तो आपको सालाना के तोर पर 6.6 फीसर का ब्याज दिया जाता है। इस स्कीम के तहत सालाना और मंथली पेमेंट किया जाता है। यानी कि अगर आप एकमुश्त धनराशि का निवेश करते हैं तो साल में कुछ पैसे और हर महीने निश्चित धनराशि इनकम के तौर पर दी जाती है। इस स्कीम में निवेश करने पर आयकर अधिनियम 80 सी के तहत छूट भी दिया जाता है।