अगर आप इन दिनों निवेश की योजना बना रहे हैं और बैंक की फिक्‍स डिपॉजिट योजना में पैसा निवेश करने का प्‍लान है तो कई बैंक आपको हाई रिटर्न दे रहे हैं। इन बैंकों की FD में पैसा लगाकर आप मैच्‍योंरिटी पर मोटा इनकम कमा सकते हैं। FD एक तय अवधि के आधार पर निश्चित ब्याज के साथ एक गारंटीकृत रिटर्न देता है। इस योजना के तहत व्‍यक्ति शॉर्ट टर्म और लॉग टर्म की प्‍लानिंग को पूरा कर सकते हैं।

यहां बैंक हाई रिटर्न देने वाले बैंकों के बारे में जानकारी दी जा रही है, जो 5 साल की सावधि जमा (FD) ब्याज दरों की पेशकश कर रहे हैं। इसमें डीसीबी, आरबीएल, इंडसइंड व करूर वैस्‍य जैसे बैंक शामिल है। ये बैंक लोगों को एफडी पर करीब 6 प्रतिशत से लेकर 6.60 प्रतिशत का रिटर्न दे रहे हैं।

5 साल की FD निवेश पर ब्‍याज

  • DCB बैंक 10 हजार रुपए से अधिक की राशि निवेश पर तिमाही आधार पर 6.60% का ब्‍याज देगा
  • RBL बैंक की ओर से 6.55% का रिटर्न दिया जाएगा।
  • IDFC फर्स्‍ट बैंक निवेशकों को 6.50% का रिटर्न देगा।
  • Indusind बैंक की ओर से 6.50% का ब्‍याज ऑफर किया जाता है।
  • करूर वैश्य बैंक 5.90% का रिटर्न देता है।

FD में निवेश से पहले इन बातों का रखें ध्‍यान

निवेशकों को FD में निवेश करने से पहले इन बातों को ध्‍यान देना चाहिए। सभी FD टेन्योर की ब्याज दर समान नहीं होती है। यहां तक ​​कि अगर आप सबसे लंबी अवधि के विकल्प का चयन करते हैं, तो ब्याज दर उच्चतम नहीं हो सकती है। साथ ही चक्रवृद्धि ब्याज का गणना का उपयोग करके उस अवधि का चयन करना चाहिए, जो आपको उच्चतम ब्याज दर प्रदान करती हैं।

कई बैंकों ने बढ़ाए हैं FD पर ब्‍याज

अगर आप भी एफडी पर निवेश की योजना बना रहे हैं तो कई प्रमुख बैंकों ने भी सावधि जमा पर ब्‍याज दर बढ़ा दी है। ब्‍याज दर की गणना आप सालाना आधार पर करके सही एफडी अवधि का चयन कर सकते हैं और निवेश की प्‍लानिंग कर सकते हैं।