भविष्‍य को सुरक्षित करने के लिए लोग कई योजनाओं में निवेश करते हैं। इसी में से एक पॉपुलर स्‍कीम पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) है, जिसमें एक लंबे समय तक निवेश किया जा सकता है। इस योजना में कोई भी भारतीय नागर‍िक पोस्‍ट ऑफिस जाकर या बैंक के माध्‍यम से पैसा लगा सकता है। यह स्‍कीम पूरी तरह से टैक्‍स फ्री है, क्‍योंकि इसमें हर साल के हिसाब से अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक का निवेश किया जा सकता है।

इस योजना के तहत कम से कम 15 साल तक पैसा निवेश किया जा सकता है। हालाकि अगर आप चाहें तो इसे और 5-5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं। इसमें सालाना 7.1 प्रतिशत की का ब्‍याज दर दिया जा सकता है। अगर आप भी पीपीएफ में निवेश की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो यहां जानकारी दी जा रही है कि कैसे आप अपने पैसे पर अधिकतम ब्‍याज पा सकते हैं और हजारों को लाखों रुपए में कैसे बदल सकते हैं।

इसमें निवेश के लिए दो तरीके बताए जाते हैं, आप हर महीने पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर आप एकमुश्‍त राशि जमा कर सकते हैं। इन दोनों ही तरीकों से आप अधिकतम पैसा पा सकते हैं।

मंथली ट्रांसफर: अगर आप पैसा हर महीने ट्रांसफर करते हैं तो आपको कोशिश करना चाहिए कि हर महीने के पांच तारीख से पहले इसका पेमेंट किया जाए। अगर आप 5 तारीख से पहले पैसा पीपीएफ खाते में ट्रांसफर करते हैं तो आपको मैक्सिमम ब्‍याज मिलता है। इसके पीछे की वजह यह है कि सालाना ब्‍याज पीपीएफ में भले ही मिलता है, लेकिन इसका कैलकुलेशन मंथली आधार पर ही किया जाता है।

ऐसे में अगर आप 5 तारीख से पहले निवेश कर देंगे तो आपको मैक्सिमम पॉसिबल इंटरेस्‍ट रेट मिलेगा। जबकि अगर आप 5 के बाद महीने में कभी भी पैसा ट्रांसफर करते हैं तो आपको लोवेस्‍ट इंटरेस्‍ट रेट दिया जाता है। महीने के ब्‍याज पर कंपाउंड इंटरेस्‍ट जोड़ा जाता है।

एकमुश्‍त अमाउंट: अगर आप एक बार ही पीपीएफ खाते में पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आपको वित्त वर्ष के शुरू होने से पहले ही पैसा जमा कर देना चाहिए। आप 5 अप्रैल से पहले ही निवेश कर सकते हैं, जिसपर आपको पूरे साल ब्‍याज मिलता रहेगा। वहीं अगर आप पैसा जमा करने में जितना ही महीने दर महीने की देरी करेंगे, उतना ही ब्‍याज कम होगा। जल्‍दी जमा करने का एक फायदा यह भी है कि उसपर कंपाउंट इंटरेस्‍ट मिलता है यानी कि ब्‍याज पर ब्‍याज दिया जाएगा।