भविष्य के लिए अक्सर लोग तरह-तरह के निवेश की प्लानिंग करते हैं। सरकारी योजनाओं से लेकर लोग बैंक की योजनाओं और अन्य स्कीमों में निवेश करते हैं। वहीं कोई अगर बीमा योजना में निवेश करना चाहता है, तो वह एलआईसी या फिर अन्य संस्थाओं में निवेश के बारे में सोचता है। इसके साथ ही शेयर मार्केट और म्युचुअल फंड जैसी स्कीमों में भी लोग पैसा लगाते हैं। लेकिन सेफ और बिना जोखिम निवेश के लिए लोग ज्यादातार लोग सरकारी योजना में ही पैसा लगते हैं।
अगर आप भी बिना जोखिम के सरकारी योजनाओं में निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां एक ऐसी स्कीम के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिसमें आप निवेश कर अपने फंड को दोगुना कर सकते हैं। साथ ही टैक्स छूट का भी लाभ दिया जाता है। यह योजना कोई और नहीं बल्कि वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस) स्माल सेविंग स्कीम है।
इस योजना के तहत बुजुर्ग व्यक्ति 15 लाख रुपये तक का एकमुश्त निवेश कर सकते हैं। यह भारत में सभी बैंकों और डाकघरों में उपलब्ध है। इस योजना में अप्रैल-जून तिमाही के लिए 7.4 फीसदी की ब्याज दर देय है। यह योजना 60 या उससे अधिक आयु वालों के लिए खुली है।
इस योजना के तहत लोग 55 से 60 वर्ष की आयु वर्ग में लाभ उठा सकते हैं और रिटायरमेंट के एक महीने के भीतर एससीएसएस खाता ओपेन कर सकते हैं। वित्त मंत्रालय ने 26 मई, 2020 के एक सर्कुलर में, 2020 में लॉकडाउन अवधि के दौरान रियारमेंट होने वालों के लिए एक महीने के क्लॉज को हटा दिया। सर्कुलर में कहा गया है कि छोटे निवेशकों के लिए कोविड-19 महामारी के कारण यह फैसला लिया गया है।
यह योजना 5 साल के मैच्योरिटी के साथ आता है। हालांकि मैच्योरिटी पीरियड को समय-समय पर बढ़ाया भी जा सकता है, लेकिन इसके लिए आपको आवेदन करना होगा। मैच्योरिटी पीरियड बढ़ाने के साथ ही आप चाहें तो कभी भी खाते को बंद कर पैसे विड्राल किए जा सकते हैं और बिना कटौती के अकाउंट को एक्सपायर भी किया जा सकता है।
इस स्कीम के तहत अधिकतम 15 लाख रुपये एकमुश्त जमा किया जा सकता है। इस योजना के तहत ज्चाइंट और सिंगल अकाउंट किया जा सकता है और एक खाते में 15 लाख रुपये तक का निवेश का विकल्प है।
अगर कोई वरिष्ठ नागरिक मौजूदा ब्याज दर पर 5 साल की अवधि के लिए 15 लाख रुपये का निवेश करता है, तो तिमाही ब्याज 27,750 रुपये होगा, जो सालाना 111,000 रुपये होगा। मैच्योरिटी के समय, निवेश पर मिला कुल ब्याज 5,55,000 लाख रुपये होगा। मैच्योरिटी पर मिलने वाली कुल राशि 20,55,000 रुपये होगी। वहीं अगर 10 साल के लिए निवेश करते हैं तो यह रकम 30 लाख रुपये के आसपास हो जाएगी।