आज देश में सोना और चांदी की कीमत में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले साल अगस्त के मुकाबले सोने के दाम 8500 रुपए नीचे आ गए हैं। वहीं चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। वास्तव में अमरीकी फेड रिजर्व की ओर कहा गया हैं कि 2023 तक ब्याज में दो बार इजाफा किया जा सकता है। जिसकी वजह न्यूयॉर्क के बाजारों में सोना और चांदी की कीमत में भारी गिरावट आ गई। यह गिरावट करीब 2 फीसदी से ज्यादा की देखने को मिली है।
पहले बात विदेशी बाजारों की करें तो न्यूयॉर्क के कॉमेक्स मार्केट में सोने की कीमत 2.53 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है जिसकी वजह से दाम 47.10 डॉलर प्रति ओंस कम होकर 1814.30 डॉलर प्रति ओंस पर आ गए हैं। जबकि गोल्ड स्पॉट 1815.14 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी की कीमत में भी गिरावट देखने को मिल रही है। सिल्वर 2.78 फीसदी की गिरावट के साथ 27.04 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है। जबकि सिल्वर स्पॉट के दाम 27.02 डॉलर प्रति ओंस पर हैं।
भारतीय बाजारों पर अमरीकी फैसले का असर : अगर बात भारतीय बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज की करें तो सोने की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। दोपहर 12 बजे सोना 890 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 47616 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान सोना 47555 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ दिन के निचले स्तर पर चला गया था। वैसे आज सोने की शुरूआत 48250 रुपए के साथ हुई थी और बुधवार को सोना 48506 रुपए के साथ बंद हुआ था।
चांदी की कीमत में भारी गिरावट : वहीं बात चांदी की करें तो उसमें भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है। आंकड़ों के अनुसार दोपहर 12 बजे चांदी की कीमत 1518 रुपए प्रति किलाकग्राम की गिरावट के साथ 69950 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। जबकि आज चांदी कारोबारी सत्र के दौरान 69910 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ निचले स्तर पर भी पहुंची। वैसे आज चांदी की शुरुआत 71000 रुपए के साथ हुई थी। जबकि बुधवार को जब बाजार बंद हुआ था तो चांदी के दाम 71468 रुपए प्रति किलोग्राम थे।
रिकॉर्ड हाई कितना सस्ता हुआ सोना चांदी : रिकॉर्ड हाई से सोना 8500 रुपए प्रति दस ग्राम से ज्यादा सस्ता हो चुका है। अगस्त 2020 के पहले सप्ताह में सोना 56191 रुपए प्रति दस ग्राम पर था। जबकि बात चांदी की करें तो 10,000 रुपए से ज्यादा सस्ती हो चुकी है। अगस्त 2020 में चांदी की कीमत 79890 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई थी।
अभी सस्ता होगा सोना और चांदी : आईआईएफएल के वाइस प्रेसीडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी ) अनुज गुप्ता का कहना है कि सोने और चांदी की कीमत में अभी गिरावट जारी रह सकती है। सोना वायदा बाजार में 46800 रुपए के लो पर आ सकता है। जबकि चांदी की बात करें 67500 रुपए का लो पकड़ सकती है। उन्होंने आगे बताया किे फेड ने कहा है कि 2023 तक दो बार ब्याज दरों को बढ़ाया जा सकता है।