देश का सबसे बडा प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक 75 वें स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने कस्‍टमर्स के लिए खास ऑफर लेकर आया है। एचडीएफसी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अगर कोई 7500 रुपए या उससे ज्‍यादा का फि‍क्‍स्‍ड डिपॉजिट कराता है तो बैंक उसे 7500 रुपए फ्री वाउचर देगा। वहीं बैंक की ओर से कुछ शर्तें भी रखी हैं। एक तो यह है कि कस्‍टमर को यह एफडी 15 अगस्‍त यानी स्‍वतंत्रता दिवस से पहले करानी होगी। साथ ही आपको यह एफडी ऑनलाइन मोड में ही करानी होगी।

एफडी की शर्तें और नियम : – बैंक की ओर यह भी शर्त रखी है कि इस ऑफर का फायदा वो ही ले पाएंगे जो ऑनलाइन आवेदन करने के साथ कम से कम एक साल के लिए एफडी कराते हैं।
– इस ऑफर का फायदा कोई भी कस्‍टमर एक बार ही ले सकता है।
– कस्‍टमर को वाउचर एफडी बुक कराने के 30 दिन बाद दिया जाएगा।
– वाउचर में एक डिस्‍काउंट कोड होगा, जिसे कस्‍टमर रिडीम करा सकते हैं। वहीं इसके यूज को भी ट्रैक किया जाएगा।
– इस ऑफर सिर्फ एचडीएफसी बैंक के कस्‍टमर्स के लिए अवेलेबल हैं।

कैसे ऑफर को करा सकते हैं रिडीम : कंडीशनल वाउचरर/ऑफर एक माइक्रोसाइट पर लिस्ट होंगे, जहां से कस्‍टमर्स रिडीम कर सकेंगे।
– कस्‍टमर्स को माइक्रोसाइट लिंक के साथ एक कम्युनिकेशन प्राप्त होगा।
– एलिजिबल कस्‍टमर्स ऑफर्स को देख पाएंगे।
– चुने गए कंडीशनल वाउचर के लिए आगे बढ़ने के लिए कस्‍टमर्स को ‘क्लेम कोड’ कॉल पर क्लिक करना होगा।
– आपके सामने एक पॉप अप सामने आएगा। जिसे देखने के बाद कस्‍टमर्स को मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी जैसी जानकारी एंटर करनी होगी।

– कस्‍टमर्स को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा, जिसे उन्हें ‘एंटर ओटीपी’ बॉक्स में डालना है।
– ओटीपी वैलिड होने के बाद सब्मिट क्लि‍क करना होगा।
– उसके बाद चुना गया कंडीशनल वाउचर कंडीशनल वाउचर मोबाइल नंबर और ईमेल पर पहुंच जाएगा।