सितंबर के महीने में सोने की कीमत अच्‍छी खासी गिरावट देखने को मिली थी। अब चीन और भारत में फ‍िजिकल गोल्‍ड की डिमांड में इजाफा होने से कीमत में और ज्‍यादा तेजी द‍िखाई देनी लगी है। अक्‍टूबर का अभी आधा महीना ही बता है और सोना 700 रुपए से ज्‍यादा महंगा हो गया है। जबकि चांदी की कीमत में 3600 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़कर फ‍िर से 63 हजार रुपए के लेवल को पार कर गई है। आने वाले 18 दिनों में देश में धनतेरस का त्‍योहार है। इस दिन सोना और चांदी खरीदने का खास महत्‍व होता है। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर धनतेरस से पहले सोना और चांदी के क्‍या हो गए हैं।

सोना के दाम 47 हजार रुपए के पार
पहले बात सोने की कीमत की करें तो शुक्रवार को आखि‍री कारोबारी दिन सोने में 650 रुपए प्रति दस ग्राम से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिली हो, लेकिन पिछले महीने के मुकाबले कीमत 47 हजार रुपए के पार चली गई है। मल्‍टी कमोडिटी इंडेक्‍स के आंकड़ों के अनुसार 15 अक्‍टूर को सोना 47,123 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ है। जबकि पिछले महीने सोने के दाम 46 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के लेवल पर थे।

चांदी की कीमत 63 हजार के पार पहुंची
वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी अक्‍टूबर के महीने में ओवरऑल इजाफा देखने को मिला है। शुक्रवार को मल्‍टी कमोडिटी इंडेक्‍स के अनुसार चांदी 300 रुपए से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिली थी, जिसके बाद दाम 63,271 रुपए पर आ गए हैं। जबकि पिछले महीने चांदी के दाम 60 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के नीचे चले गए थे। ऐसे में उम्‍मीद लगाई जा रही है आने वाले दिनों में इसमें और इजाफा देखने को मिलेगा।

अक्‍टूर में कितना हो चुका है गोल्‍ड में इजाफा
अक्‍टूबर के महीने में सोना की कीमत में अच्‍छा इजाफा देखने को मिला है। आंकड़ों के अनुसार 30 सितंबर को सोना 46,506 रुपए प्रति दस ग्राम पर थे, जो 15 अक्‍टूबर को 47,213 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंव गए हैं। इसका मतलब है कि सोना 707 रुपए प्रति दस ग्राम तक बढ़ गए हैं।

चांदी के दाम अक्‍टूबर में कितनी आई तेजी
वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत की बात करें तो अक्‍टूबर में अच्‍छी तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्‍स के अनुसार 30 सितंबर को सोना 59,617 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी। जबकि 15 अक्‍टूबर को चांदी के दाम 63,271 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। यानी बीते 15 दिनों में चांदी के दाम में 3654 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिला है।

धनतेरस तक कितना बढ़ सकते हैं दाम
आले वाले एक पखवाड़े में सोने की कीमत में और इजाफा देखने को मिल सकता है। आईआईएफएल के वाइस प्रेसीडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्‍ता के अनुसार सोना और चांदी की डिमांड में इजाफा देखने को मिल रहा है। भारत और चीन दोनों ही दुनिया के सबसे बड़े गोल्‍ड कंज्‍यूमर हैं। ऐसे में धनतेरस तक सोने की कीमत 50 हजार रुपए तक पहुंचने तक संभावना है।