वायदा बाजार में अगस्त के महीने में सोने और चांदी की कीमत में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। बीते एक महीने में सोना करीब 1700 रुपए और चांदी करीब 6000 रुपए तक सस्ती हो चुकी है। जानकारों कार कहना है कि रुपए में डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी की वजह से गोल्ड की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। आने वाले दिनों में भी सोना और चांदी में गिरावट देखने को मिल सकती है। यानी गोल्ड औन सिल्वर में निवेश करने का यही सही समय है।
गोल्ड की कीमत में गिरावट
आज यानी महीने के आखिरी दिन भारतीय वायदा बाजार में सोना की कीमत में 232 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 46932 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान सोने -के दाम 46776 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ दिन निचले स्तर पर पहुंच गया। आपको बता दें कि सोमवार को सोना 47164 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि आज सोना सुबह 47299 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ खुले थे।
चांदी भी हुई सस्ती
वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में चांदी की 462 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 63125 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। जबकि आज चांदी कारोबारी सत्र के दौरान 63001 रुपए प्रति किलोग्राम पर पर पहुंच गई। जबकि आज चांदी 63776 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुली थी। जबकि सोमवार को कारोबार बंद होने के बाद चांदी 63587 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
एक महीने कितना सस्ता हुआ सोना और चांदी
अगर बात अगस्त की करें तो सोना और चांदी दोनों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। पहले सोना की करें तो 30 जुलाई को सोने के दाम 48475 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ दिन के हाई पर पहुंचा था जबकि आज सोना 46776 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ दिन निचले स्तर पर आया। यानी इस दौरान सोने की कीमत में 1700 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट आ चुकी है। वहीं चांदी की बात करें तो 30 जुलाई को चांदी 69083 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ दिन के हाई पर थे। वहीं आज चांदी 63000 रुपए के दिन के लोएस्ट लेवल पर है। इस दौरान चांदी 6 हजार रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट आ चुकी है।