भले ही गौतम अडानी की कंपन‍ियां तीन महीने के लेवल पर ना पहुंची हों, लेकिन उसके नजदीक जरूर पहुंच गई है। खास बात तो ये है कि ग्रुप की दो कंपनियों ने बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भाग रही हैं। जिनमें से एक है अडानी ट्रांसमिशन जिसने एक महीने में 66 फीसदी के आसपास का रिटर्न दिया है। जबकि दूसरी कंपनी है अडानी गैस जिसकी रफ्तार 50 फीसदी के आसपास है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर निवेशकों को अडानी की किस कंपनी ने कितना रिटर्न दिया है।

अडानी ट्रांसमिशन ने दिया जबरदस्‍त रिटर्न
पहले बात अडानी ट्रांसमिशन की करें तो कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। यानी कंपनी का शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 1505.35 रुपए पर बंद हुआ है। जबकि तीन महीने पहले कंपनी का शेयर 52 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंचकर 1645 रुपए पर पहुंच गई थी। आपको बता दें क‍ि बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 600 रुपए की तेजी देखने को मिली है। आंकड़ों के अनुसार कंपनी का शेयर करीब 66 फीसदी का शेयर 66 फीसदी तक उछल गया है।

अडानी गैस भी कराई कमाई
वहीं दूसरी अडानी ग्रुप की दूसरी कंपनी अडानी गैस ने भी बीते एक महीने में निवेशकों की कमाई कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आंकड़ों के अनुसार एक महीने में कंपनी के शेयरों में 56 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। यानी इस दौरान कंपनी के शेयरों में करीब 500 रुपए का इजाफा देखने को मिला है। जबकि आज कंपनी शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है।

बाकी कंपनियों का हाल
अगर बाकी कंपनियों की करें तो अडानी इंटरप्राइज ने एक महीने में 5.28 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि अडानी ग्रीन ने निवेशकों की करीब 21 फीसदी कमाई कराई है। अडानी पोर्ट के शेयरों में एक महीने में 5.28 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं अडानी पॉवर ने भले ही एक महीने में एक फीसदी की तेजी देखने को मिली हो, लेकिन आज करीब 5 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। जबकि बीते एक हफ्ते में कंपनी के शेयरों में करीब 30 फीसदी का उछाल आया है।