आरबीआई ने अपनी मॉनेटरी पॉलिसी में कहा है कि चालू वित्त वर्ष में महंगाई दर 5.30 फीसदी रह सकती है। जबकि देश का सबसे बड़ा बैंक 5 साल तक की एफडी पर 5.30 फीसदी का ही ब्याज दे रही है। यानी कि पांच साल की एफडी पर कमाई पूरी तरह से जीरो है। जबकि 3 साल की एफडी पर यहां पर नेगेटिव रिटर्न है। जबकि कुछ बैंक ऐसे भी हैं जोकि महंगाई को पछाड़ ही नहीं रही, बल्कि टैक्स सेविंग में आपका बड़ा सहारा दे रही हैं। अगर आपको टैक्स सेविंग का बेनिफिट चाहिए तो एफडी पर पांच साल लॉक इन पीरियड होना अनिवार्य है। ऐसे में आत आपको ऐसे पांच बैंकों के बारे में बताने हैं जो आपको टैक्स सेविंग के साथ 6.75 फीसदी तक का रिटर्न दे रहे हैं।
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक टैक्स सेविंग डिपॉजिट पर 6.75 फीसदी तक की ब्याज दर ऑफर करता है। छोटे वित्त बैंकों में, सूर्योदय सर्वोत्तम ब्याज दर ऑफर कर रहा है। अगर आप 1.5 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो पांच साल में बढ़कर 2.10 लाख रुपए हो जाता है।
यस बैंक
यस बैंक टैक्स सेविंग डिपॉजिट पर 6.5 फीसदी तक की ब्याज दर ऑफर कर रहा है। निजी बैंकों में, यह बैंक सबसे ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहा है। अगर आप 1.5 लाख रुपए का अमाउंट पांच साल के लिए निवेश करते हैं तो वो बढ़कर 2.07 लाख रुपए हो जाता है।
आरबीएल बैंक
आरबीएल बैंक भी महंगाई को तगड़ा झटका दे रहा है। साथ ही आम लोगों को टैक्स सेविंग कराने में भी मदद कर रहा है। यस बैंक पांच साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.3 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। अगर आप इस दौरान 1.5 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो पांच साल में यह रुपया बढ़कर 2.05 लाख रुपए हो जाता है।
ड्यूश बैंक
ड्यूश बैंक टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.25 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। विदेशी बैंकों की ओर से ड्यूश बैंक सबसे ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहा है। अगर आप 1.5 लाख रुपए निवेश करते हैं तो पांच साल में बढ़कर 2.05 लाख रुपए हो जाएगा।
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक भी महंगाई दर को पछाड़ रहा है। यहां पर टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.25 फीसदी तक की ब्याज दर देता है। 1.5 लाख रुपए की राशि पांच साल में बढ़कर 2.05 लाख रुपए हो जाती है।