आधार कार्ड में किसी तरह का बदलाव चेंज करने के लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है। आप घर बैठकर अपने नाम की स्पेलिंग, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, एड्रेस आदि की डिटेल अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको मामूली चार्ज देना पड़ता है। अगर आपके आधार कार्ड पर आपके पिता नाम की स्पेलिंग या नाम ही अपडेट नहीं है तो आप खुद अपडेट कर सकते हैं।
आपको बता दें कि मौजूदा समय में आधार कार्ड एक इंपोर्टैंट डॉक्युमेंट बन गया है। सरकारी स्कीमों का लाभ उठाने से लेकर किसी भी फाइनेंशियल काम के लिए आधार कार्ड काफी जरूरी है। यहां तक कि मोबाइल का सिम लेने तक के लिए आधार कार्ड की जरुरत होती है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आप अपने पिता का कैसे अपडेट कर सकते हैं।
यूआईडीएआई की ओर से दी गई जानकारी : यूआईडीएआई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पिता या पति का नाम आधार के सी/ओ सेक्शन में अपडेट कर सकते हैं। सी/ओ आधार में आपके एड्रेस के तहत आता है। इसका मतलब है कि पिता या पति का नाम अपडेट आधार कार्ड के एड्रेस में अपडेट के हो सकता है। यूआईडीएआई की ओर से कहा गया है कि आधार कार्ड में पता अपडेट कराने के लिए आप किसी नजदीकी आधार सेंटर पर जा सकते हैं। वहां आपको एक फॉर्म में पिता या पति का नाम के साथ एड्रेस भरकर जमा कर सकते हैं। अगर आपका कोई दूसरा अड्रेस है तो आपको उसका प्रूफ देना होगा। आप इसे ऑनलाइन भी अपडेट कर सकता है। इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक्ड होना जरूरी है। इसके निए आपको https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर जाना होगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि SSUP पर हरेक अपडेशन रिक्वेस्ट के लिए 50 रुपए देने होंगे।
ऑनलाइन कराएं अपडेट : – आपको पहले uidai.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।
– जहां आपको MY Aadhaar सेक्शन में जाकर Update Aadhaar पर क्लिक करना होगा।
– उसके बाद आपको Update Demographics Data Online पर क्लिक करना होगा।
– यूआईडीएआई का सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) ssup.uidai.gov.in खुलेगा।
– जहां आप Proceed to Update Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
– उसके बाद आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालने की रिक्वेस्ट आ जाएगी। – उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा, जिसे सब्मिट करना होगा।
– पूरा प्रोसेस होने के बाद आपको आगे अपने नउ अड्रेस के लिए वैलिड डॉक्युमेंट की स्कैन कॉपी आपलोड करनी होगी।
– उसके बाद के स्टेप्स पूरे कर आसानी से एड्रेस बदल सकेंगे।
